रेलवे में नौकरी? ऐसे पता करें भर्ती का विज्ञापन सही है या फर्जी
सोशल मीडिया के जरिए फर्जी विज्ञापनों से बचने और सावधान रहने की अपील की है
आज के वक्त में हर किसी को सरकारी नौकरी की चाहत होती है. अच्छी सैलरी और आराम की जिंदगी गुजारने के लिए हर कोई सरकारी नौकरी के सपने देखता है. डिफेंस के अलावा सिविल सर्विस या बैंक जॉब की तरह रेलवे में नौकरी के प्रति भी युवाओं में बहुत क्रेज रहता है. मगर सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवा अक्सर फर्जी विज्ञापनों और आश्वासनों के जाल में फंस जाते हैं. ऐसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं. रेलवे में भी नौकरी देने के नाम पर अक्सर लोगों के साथ धोखाधड़ी की बातें सामने आती है.
Be alert and be aware of Fraudsters promising jobs at Indian Railways. Job Aspirants may please note:
Only RRBs/RRCs website www. https://t.co/yF1Rd58kDW and advertisements in Newspapers are authentic.Call 182 to report about person making false promise of job in Railways. pic.twitter.com/GLzd3P25sC
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 16, 2020
हालांकि भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया के जरिए ऐसे फर्जी विज्ञापनों से बचने और सावधान रहने की अपील की है. रेलवे ने कहा है कि भारतीय रेल में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से बचें, इस प्रकार कोई आपको लुभावने ऑफर देता है तो आप उसकी 182 पर शिकायत करें और सही जानकारी के लिए आरआरबी (RRB) की वेबसाइट पर जाएं. नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान देते हुए रेलवे ने जनहित में एक विज्ञप्ति भी जारी की है.
भारतीय रेलवे के अनुसार, कई शिकायतें मिल रही हैं, जिसमें नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों और आम जनता को भारतीय रेल में नौकरी दिलवाने के झूठे वादे, प्रभाव, धन और अनुचित साधनों के साथ या फर्जी नियुक्ति पत्रों के साथ धोखा दिया गया है. ज्यादातर मामलों में धोखेबाजों ने रेलवे बोर्ड, रेलवे भर्ती एजेंसीज और जोनल रेलवे कार्यालयों में परिचितों का दावा करके पीड़ितों को धोखा दिया है.