सीमांचल लाइव https://www.seemanchallive.com/ खबर आपकी Tue, 19 Nov 2024 07:04:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://www.seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1-32x32.jpg सीमांचल लाइव https://www.seemanchallive.com/ 32 32 पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन https://www.seemanchallive.com/purnea/threat-to-purnia-mp-pappu-yadav/ Tue, 19 Nov 2024 07:04:57 +0000 https://www.seemanchallive.com/?p=42593 पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी भरे कॉल-मैसेज आए हैं. उन्होंने गृह मंत्री को ऑडियो भेजकर सुरक्षा न मिलने पर कोसा है- पूर्णिया : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस …

The post पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी भरे कॉल-मैसेज आए हैं. उन्होंने गृह मंत्री को ऑडियो भेजकर सुरक्षा न मिलने पर कोसा है-

पूर्णिया : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें ये धमकी व्हाट्सएप कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए पाकिस्तान से आया है. जबकि एक दूसरे नंबर से भी उन्हें धमकी भरे मैसेज मिले हैं.

पाकिस्तान से आई पप्पू यादव को धमकी : खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी दिया और उसने कहा कि उसके घर एवं कार्यालय के पास उसके आदमी घूम रहे हैं और जैसे ही मौका मिलेगा उसे मार देंगे. सबसे बड़ी बात 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है. उससे पहले उसे जान से मारने की बात भी कही.

पप्पू यादव को धमकी भरी कॉल : धमकी से भरे खत के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें ये धमकी पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए मिली है. जबकि एक दूसरे नंबर से भी उन्हें धमकी भरे मैसेज मिले हैं. खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है और उसके पहले उसे मौत के घाट उतार देगा.

‘घर के आसपास कर रहे रेकी’ : धमकी देने वाले ने कहा कि उसके घर एवं कार्यालय के साथ-साथ पप्पू यादव पर उसके गुर्गे नजर रखे हुए हैं. जैसे ही मौका मिलेगा उसे मौत की नींद सुला देगा. नहीं तो लॉरेंस बिश्नोई से पप्पू यादव माफी मांग लें, तभी उसकी जान बच सकती है. वहीं पप्पू यादव ने फोन करने वाले को हिदायत दी की उसकी लड़ाई पप्पू यादव से है. परिवार के बारे में बोलना छोड़ दे.

‘जिसे मारना है आकर मार दे’ : वहीं पप्पू यादव ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि यह सब साजिश भाजपा के लोगों की है. उन्हें सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है. वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं. वह अभी झारखंड में प्रचार प्रसार में है. जिसे मारना है आकर मार दे.

”हमें मरने का जज्बा होगा तो हम आएंगे और आपको मारने का जज्बा होगा तो आ जाइएगा. मैं झारखंड चुनाव में घूम रहा हूं. आज भी मैडम के क्षेत्र में 11 सभाएं हैं फिर उसके बाद बिहार जाउंगा. आप रेकी करिए लेकिन मेरे परिवार का नाम मत लीजिए. आपसे दुश्मनी पप्पू यादव से है, मेरी विचारधारा से है. आप मुझसे लड़िए. लेकिन मेरे परिवार को बीच में लाएंगे तो रास्ते फिर अलग होंगे.”- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद

 

The post पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
किन-किन शहरों से गुजरेगा पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस-वे, जानें कहां तक हुआ काम https://www.seemanchallive.com/purnea/madhepura-mp-dinesh-chandra-yadav/ Tue, 19 Nov 2024 07:00:00 +0000 https://www.seemanchallive.com/?p=42590 किन-किन शहरों से गुजरेगा पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस-वे, जानें कहां तक हुआ काम पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के बन जाने से मिथिलांचल कोसी, पूर्णिया और सीमांचल के करोड़ों लोगों को काफी लाभ होगा. पढ़ें पूरी खबर. सहरसा: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे बिहार के सात जिलों से जुड़ेगा. मंगलवार को मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव अपने सहरसा स्थित आवास पर …

The post किन-किन शहरों से गुजरेगा पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस-वे, जानें कहां तक हुआ काम appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>

किन-किन शहरों से गुजरेगा पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस-वे, जानें कहां तक हुआ काम

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के बन जाने से मिथिलांचल कोसी, पूर्णिया और सीमांचल के करोड़ों लोगों को काफी लाभ होगा. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे बिहार के सात जिलों से जुड़ेगा. मंगलवार को मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव अपने सहरसा स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के बन जाने से मिथिलांचल कोसी, पूर्णिया और सीमांचल के करोड़ों लोगों को काफी लाभ होगा.

पूर्णिया और सीमांचल के लोगों को मिलेगा लाभ: मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने पत्रकारों को बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. यह एक्सप्रेसवे दिघवारा-हाजीपुर-छपरा से शुरू होगा. एक्सप्रेस वे समस्तीपुर के सरायरंजन-रोसड़ा-लगमा होकर दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से सहरसा जिला कोसी तटबंध के अंदर कठडुमर होते हुए सोनबर्षा कचहरी के हरिपुर होते हुए मधेपुरा के रजनी बभनगामा से पूर्णिया के बड़हरा कोठी, गुलाबबाग होते हुए माथुर-डगरुआ के पास समाप्त होगा.

बिहार के इन 7 जिलों से गुजरेगा एक्स्प्रेस वे: यह एक्सप्रेस-वे बिहार के सात जिलों से जुड़ेगा. जिसमें मुख्य रूप से पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया शामिल है. यह एक्सप्रेस वे छह लेन का होगा. इस एक्सप्रेस वे के बगल से सर्विस रोड भी गुजरेगी. इस सर्विस रोड के माध्यम से बीच-बीच में एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होगा, ताकि अन्य रोड से चलने वाली गाड़ियां भी एक्सप्रेसवे पर चल सके. हालांकि इसमें गति का भी काफी ध्यान रखा गया है.

282 किलो मीटर लंबा एक्सप्रेसवे: इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 282 किलो मीटर लंबी एक्सप्रेसवे में 17 बड़े पुल और 6 आरओबी होंगे. पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की बात करें तो इसका कुल बजट 12600 करोड़ रुपये है, जिसमें लगभग 8000 करोड़ रुपये सिविल कास्ट लगेगा, जबकि करीब 4500 करोड़ रुपया भूमि अधिग्रहण में खर्च होगा.

पीएम मोदी का जताया आभार: मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस वे न सिर्फ पूर्णिया और सीमांचल बल्कि पूरे बिहार के विकास के नई तस्वीर लिखेगी.

“इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण पूर्ण होने के बाद कोसी-सीमांचल के पिछड़े इलाकों के पिछड़ापन दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा.” – दिनेशचंद्र यादव, मधेपुरा सांसद

The post किन-किन शहरों से गुजरेगा पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस-वे, जानें कहां तक हुआ काम appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
‘विपक्ष का ओबीसी मुद्दा सिर्फ सियासी फायदा उठाने का हथकंडा’: उपेन्द्र कुशवाहा का RJD पर वार https://www.seemanchallive.com/saharsa/upendra-kushwaha/ Tue, 19 Nov 2024 06:57:51 +0000 https://www.seemanchallive.com/?p=42587 ‘विपक्ष का ओबीसी मुद्दा सिर्फ सियासी फायदा उठाने का हथकंडा’: उपेन्द्र कुशवाहा का RJD पर वार राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा सहरसा दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने विपक्ष पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए ओबीसी का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया. सहरसा: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा रविवार 17 नवंबर को सहरसा पहुंचे. …

The post ‘विपक्ष का ओबीसी मुद्दा सिर्फ सियासी फायदा उठाने का हथकंडा’: उपेन्द्र कुशवाहा का RJD पर वार appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>

‘विपक्ष का ओबीसी मुद्दा सिर्फ सियासी फायदा उठाने का हथकंडा’: उपेन्द्र कुशवाहा का RJD पर वार

राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा सहरसा दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने विपक्ष पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए ओबीसी का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया.

सहरसा: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा रविवार 17 नवंबर को सहरसा पहुंचे. जिला अतिथि गृह में उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष का ओबीसी का मुद्दा सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए है. विपक्ष के लोग बिहार से लेकर दिल्ली तक पहले मजबूत स्थिति में रहे हैं.

“लालू प्रसाद यादव भारत सरकार में मंत्री होते थे तो उस वक्त ऐसी स्थिति में थे कि जो चाहते भारत सरकार से करवा सकते थे. सत्ता से बाहर होते हैं तो वोट के लिए सिर्फ इन मुद्दों का इस्तमाल करते हैं. वास्तव में ओबीसी को हक देने का काम कोई कर रहा है देश में हो या बिहार में तो वो NDA कर रहा है.”– उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद

राजद पर साधा निशानाः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद जब केंद्र में मंत्री थे तब उन्हें जातीय जनगणना की नहीं सूझी थी. बिहार में जिस समय सरकार चल रही थी उस समय भी अति पिछड़ा समाज, दलित समाज, महिलाओं को सत्ता में हिस्सेदारी देने की बात नहीं सूझी. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में या नगर निकाय में आरक्षण देने का काम NDA की सरकार ने किया, आरजेडी और लालू प्रसाद ने नहीं किया.

उपचुनाव में जीत का दावाः बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है. बिहार उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है. झारखंड में पहले चरण का मतदान हो चुका है. आखिरी चरण का मतदना 20 नवंबर को होना है. दोनों ही जगहों पर 23 नवंबर को मतगणना होनी है. उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार उपचुनाव में सभी चारो सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीत की बात कही. झारखंड में भी बीजेपी और एनडीए को बढ़त मिलने की बात कही.

 

The post ‘विपक्ष का ओबीसी मुद्दा सिर्फ सियासी फायदा उठाने का हथकंडा’: उपेन्द्र कुशवाहा का RJD पर वार appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
कटिहार में ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत, गाड़ियों की शंटिंग करते समय हुआ हादसा https://www.seemanchallive.com/katihar/railway-employee-dies/ Tue, 19 Nov 2024 06:54:38 +0000 https://www.seemanchallive.com/?p=42584 कटिहार में ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत, गाड़ियों की शंटिंग करते समय हुआ हादसा बरौनी जंक्शन पर एक रेलकर्मी की मौत की घटना से रेलवे ने सबक नहीं लिया. कटिहार में ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत हो गयी. कटिहारः बिहार के बरौनी रेलवे स्टेशन पर 9 नवंबर को इंजन और बोगी के बीच कपलिंग काटने के …

The post कटिहार में ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत, गाड़ियों की शंटिंग करते समय हुआ हादसा appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>

कटिहार में ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत, गाड़ियों की शंटिंग करते समय हुआ हादसा

बरौनी जंक्शन पर एक रेलकर्मी की मौत की घटना से रेलवे ने सबक नहीं लिया. कटिहार में ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत हो गयी.

कटिहारः बिहार के बरौनी रेलवे स्टेशन पर 9 नवंबर को इंजन और बोगी के बीच कपलिंग काटने के क्रम में रेलकर्मी की मौत हो गयी थी. अब कटिहार जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से ऑन ड्यूटी रेलकर्मी की मौत हो गयी. जीआरपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है. इस घटना के बाद रेलवे की लापरवाही सामने आ रही है.

“कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. घटना बेहद दुःखद है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.”– मनोज कुमार सिंह, एडीआरएम, कटिहार रेल मंडल

क्या है मामला: पूरा मामला कटिहार रेल जंक्शन का है. यहां प्लेटफार्म संख्या तीन पर 07545 कटिहार जोगबनी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान विपिन कुमार सिंह के रूप में हुई हैं. वह एसएसई के रूप में पोस्टेड थे. प्लेटफार्म पर ही उनकी ड्यूटी थी. इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

कैसे हुआ हादसाः बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित रोज की तरह ड्यूटी पर थे. इसी दौरान गाड़ियों के शंटिंग करते समय ट्रेन की चपेट में आ गये. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. जीआरपी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

The post कटिहार में ट्रेन से कटकर रेलकर्मी की मौत, गाड़ियों की शंटिंग करते समय हुआ हादसा appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
Delhi Pollution का अटैक अहम अंगों को न कर दें डैमेज, बचाव के लिए अपनाएं 7 उपाय https://www.seemanchallive.com/top-news/delhi-pollution/ Tue, 19 Nov 2024 06:47:58 +0000 https://www.seemanchallive.com/?p=42581 Delhi Pollution का अटैक अहम अंगों को न कर दें डैमेज, बचाव के लिए अपनाएं 7 उपाय Delhi Pollution: प्रदूषण की मार शरीर के अहम अंगों पर पड़ रही है। खराब हवा से अंग डैमेज होने के साथ-साथ बीमारियों का भी बुलावा है। हम आपको 7 सेहतमंद उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से इन …

The post Delhi Pollution का अटैक अहम अंगों को न कर दें डैमेज, बचाव के लिए अपनाएं 7 उपाय appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
Delhi Pollution का अटैक अहम अंगों को न कर दें डैमेज, बचाव के लिए अपनाएं 7 उपाय

Delhi Pollution: प्रदूषण की मार शरीर के अहम अंगों पर पड़ रही है। खराब हवा से अंग डैमेज होने के साथ-साथ बीमारियों का भी बुलावा है। हम आपको 7 सेहतमंद उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से इन दिनों खुद को सुरक्षित रखें।

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ता AQI हमारी सेहत के लिए एक गंभीर खतरा बन चुका है। प्रदूषित हवा न केवल रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करती है, बल्कि यह दिल, दिमाग, गुर्दों समेत अन्य जरूरी अंगों पर भी बुरा असर डालती है। फिलहाल, एक्यूआई का लेवल 500 के करीब है, जो अस्थमा, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रदूषण के कण हमारे ब्लड सर्कुलेशन में घुसकर शरीर के अंदरूनी अंगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि हम प्रदूषण से बचने के लिए कुछ जरूरी उपायों को अपनाएं। इस रिपोर्ट के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसी ही हेल्दी सेफ्टी टिप्स दे रहे हैं।

इन 7 उपायों से करें खुद को सुरक्षित

1. मास्क पहनें

जब भी बाहर जाएं, खासकर दिल्ली और NCR में रहने वाले लोग, तो बढ़िया क्वालिटी का, जैसे N95 या FFP2 मास्क पहनकर ही निकलें। ये मास्क प्रदूषण के कणों को फिल्टर करने में मदद करते हैं और श्वास नली को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं।

2. घर से बाहर कम से कम निकलें

अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है, तो घर के अंदर रहना बेहतर होगा। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या दिल की बीमारियों से ग्रस्त लोगों को बाहर कम से कम निकलना चाहिए।

3. एयर प्यूरीफायर लगाएं

घर के अंदर प्रदूषण के कण जमा हो सकते हैं। इससे बचने के लिए घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं। यह अंदर की हवा में तैर रहे हानिकारक कणों को बाहर निकालता है और हवा को शुद्ध करता है।

4. प्राणायाम करें

सांस संबंधित व्यायाम जैसे प्राणायाम, डीप ब्रीदिंग और अनुलोम-विलोम करने से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है और शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। यह प्रदूषण के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।

5. पानी अधिक पिएं

प्रदूषण से बचाव के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना भी जरूरी है। इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, ताकि शरीर से हानिकारक तत्व बाहर निकल सकें और फेफड़ों को भी राहत मिले।

6. खुली हवा में जाने से बचें

सुबह और शाम के समय प्रदूषण का स्तर अत्यधिक होता है, इसलिए इन समयों में बाहर जाने से बचें। दोपहर के समय भी प्रदूषण अधिक होता है, खासकर वाहनों और फैक्ट्रियों के कारण, इसलिए घर से बाहर निकलने से पहले AQI चेक जरूर कर लें।

7. संतुलित आहार खाएं

स्वस्थ आहार भी प्रदूषण से बचाने में मदद करता है। विटामिन-सी और ई से भरपूर फूड्स का सेवन करें जैसे फल और हरी सब्जियां। ये शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।

इसके अलावा, घर में पौधे लगा सकते हैं, जिससे हवा साफ रहे और घर के अंदर ही व्यायाम करें।

क्या न करें?

  • धूम्रपान करने से बचें।
  • घर के अंदर या आस-पास चीजों को जलाने से बचें।
  • धूल-मिट्टी वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
  • Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। seemanchallive की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है

The post Delhi Pollution का अटैक अहम अंगों को न कर दें डैमेज, बचाव के लिए अपनाएं 7 उपाय appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी के लिए इन टीमों में होगी लड़ाई! मिल सकती है तगड़ी रकम https://www.seemanchallive.com/sports/ipl-2025-mega-auction/ Tue, 19 Nov 2024 06:42:57 +0000 https://www.seemanchallive.com/?p=42578 IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी के लिए इन टीमों में होगी लड़ाई! मिल सकती है तगड़ी रकम IPL 2025 Mega Auction: अब से कुछ ही दिन में फैंस को आईपीएल के मेगा ऑक्शन का रोमांच देखने को मिलेगा, जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आईपीएल टीमों में जंग देखने को मिल सकती …

The post IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी के लिए इन टीमों में होगी लड़ाई! मिल सकती है तगड़ी रकम appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी के लिए इन टीमों में होगी लड़ाई! मिल सकती है तगड़ी रकम

IPL 2025 Mega Auction: अब से कुछ ही दिन में फैंस को आईपीएल के मेगा ऑक्शन का रोमांच देखने को मिलेगा, जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आईपीएल टीमों में जंग देखने को मिल सकती है।

IPL 2025 Mega Auction: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी जमकर धूम मचाते हैं। आईपीएल के पिछले कुछ सालों में शमी का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है, जहां उन्होंने कई विकेट झटके हैं। शमी भले ही आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाए, लेकिन अगर गुजरात टाइटंस उन्हें रिटेन नहीं करती है तो आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस तेज गेंदबाज को बड़ी रकम मिलने की संभावना है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर, जो मेगा ऑक्शन में उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

आईपीएल में मोहम्मद शमी पहले केकेआर कैंप का हिस्सा थे। हालांकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को जल्द ही टीम से रिलीज कर दिया गया। अगर केकेआर अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को रिटेन नहीं करने का फैसला करता है, तो संभावना है कि केकेआर शमी को खरीदने के लिए पूरी ताकत लगा देगा। ध्यान रहे कि शमी ने अपना अधिकांश घरेलू क्रिकेट ईडन गार्डन्स में ही खेला है, जो केकेआर का घरेलू मैदान है। यह केकेआर को शमी के लिए बड़ी बोली लगाने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।

 

पंजाब किंग्स (PBKS)

मोहम्मद शमी ने पंजाब किंग्स के साथ एक सफल कार्यकाल पूरा किया है, जहां वो 2019 सीजन में इस टीम के साथ थे। तब शमी ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके थे। उनका अनुभव उन्हें फिर से पंजाब में जगह दिला सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

मोहम्मद शमी का मौजूदा ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें आरसीबी की गेंदबाजी लाइनअप के लिए एक अच्छा विकल्प बना सकता है। आईपीएल 2024 में आरसीबी की बॉलिंग यूनिट उनके पतन का मुख्य कारण थी। अगर आरसीबी शमी को अपने खेमे में लाने में सफल हो जाती है तो यहां मोहम्मद सिराज और शमी की एक विस्फोटक गेंदबाजी जोड़ी बन सकती है। हालांकि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि गुजरात आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले इस तेज गेंदबाज को रिलीज करता है या नहीं।

The post IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मोहम्मद शमी के लिए इन टीमों में होगी लड़ाई! मिल सकती है तगड़ी रकम appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
भारतीय इतिहास का वो काला दिन आज, जब क्रिकेट के मैदान पर टूटा था 140 करोड़ लोगों का दिल https://www.seemanchallive.com/sports/world-cup-final-2023/ Tue, 19 Nov 2024 06:39:57 +0000 https://www.seemanchallive.com/?p=42575 भारतीय इतिहास का वो काला दिन आज, जब क्रिकेट के मैदान पर टूटा था 140 करोड़ लोगों का दिल World Cup Final 2023: साल 2023 में भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने सेमीफाइनल तक अपना हर मुकाबला जीता, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के …

The post भारतीय इतिहास का वो काला दिन आज, जब क्रिकेट के मैदान पर टूटा था 140 करोड़ लोगों का दिल appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
भारतीय इतिहास का वो काला दिन आज, जब क्रिकेट के मैदान पर टूटा था 140 करोड़ लोगों का दिल

World Cup Final 2023: साल 2023 में भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने सेमीफाइनल तक अपना हर मुकाबला जीता, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के आगे सरेंडर कर दिया।

World Cup Final 2023: भारतीय क्रिकेट इतिहास में 19 नवंबर का दिन वो काला दिन है, जिसे भारतीय फैंस भुलाने से भी नही भुला पाएंगे। ये वही दिन है, जब टीम के हाथों से वर्ल्ड कप आते-आते रह गया। इस दिन 140 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाला पूरा भारत देश निराशा में डूब गया था। हम बात कर रहे हैं पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप की, जहां टीम इंडिया आखिरी बाधा पार नहीं कर सकी और उसने सजाकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पैट कमिंस की अगुवाई वाली कंगारू टीम को दे दी। 19 नवंबर 2003 को हुए फाइनल मुकाबले में तब ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को छह विकेट से मात दी थी ।

इस मैच से पहले टीम इंडिया वैसे तो कई आईसीसी फाइनल हारी थी, लेकिन फैंस को यह हार इसलिए कचोटती है क्योंकि उस मैच से पहले टीम ऐसा खेली थी, जिसका कल्पना करना मुश्किल है। यही वजह है कि फैंस इस हार को आज तक और संभवत: आने वाले कई सालों तक नहीं भुला पाएंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। गिल के रूप में पहला झटका जल्दी ही खाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी।

 

रोहित का आउट होना पड़ा भारतीय टीम पर भारी

10 ओवर तक को सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन यहां जैसे ही रोहित ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए, वैसे ही एक लाख से ज्यादा की आबादी वाले स्टेडियम में सन्नाटा फैल गया। उनके आउट होने के बाद कंगारू गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इसका असर भारत के रन रेट पर पड़ा। आउट होने के डर की वजह से बीच के ओवरों में विराट और केएल राहुल को मजबूरी में स्लो खेलना पड़ा। टीम को इसका काफी घाटा हुआ, जहां टीम निर्धारित ओवरों में स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 240 रन ही टांग सकी। टीम के लिए राहुल ने 66 जबकि विराट ने 57 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा रोहित के बल्ले से 47 रनों की पारी निकली।

हेड ने अकेले दम पर जिताया मैच

इस पूरे टूर्नामेंट में टीमों द्वारा बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 241 रनों का टारगेट मिला, जो कि काफी कम था। हालांकि पहले दस ओवर में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा और ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 50 रन से पहले उखाड़ दिए। इस दौरान डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन इसके बाद ट्रेविस ने धुआंधार शतक जड़कर टीम इंडिया को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया। उनके बल्ले से 120 गेंदों पर 137 रनों की पारी निकली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। वर्ल्ड कप हारने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और फैंस निराशा में डूब गए।

The post भारतीय इतिहास का वो काला दिन आज, जब क्रिकेट के मैदान पर टूटा था 140 करोड़ लोगों का दिल appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
गुजरात में 6 लोगों की मौत, भरुच में हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी ईको कार https://www.seemanchallive.com/top-news/gujarat-car-accident/ Tue, 19 Nov 2024 06:37:18 +0000 https://www.seemanchallive.com/?p=42572 गुजरात में 6 लोगों की मौत, भरुच में हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी ईको कार Gujarat Car Accident: गुजरात के भरुच में आज भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। एक कार सीधे आकर खड़े ट्रक में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह पिचक गई। …

The post गुजरात में 6 लोगों की मौत, भरुच में हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी ईको कार appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
गुजरात में 6 लोगों की मौत, भरुच में हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी ईको कार

Gujarat Car Accident: गुजरात के भरुच में आज भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। एक कार सीधे आकर खड़े ट्रक में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह पिचक गई। घायलों और शवों को कार काटकर निकाला गया।

Gujarat Bharuch Road Accident: गुजरात के भरूच में देररात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में 2 बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। एक ईको कार सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार लोग फंस गए।

बचाव अभियान चलाए जाने तक घायलों की मौत हो चुकी थी। 4 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। शवों को कार काटकर निकालना पड़ा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकिर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके पीड़िता लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

मेले से लौट रहे थे कार सवार लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा सोमवार देररात भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर हुआ। हादसे का शिकार हुए ईको कार सवार सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के निवासी थे। मृतक और घायल शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले में दर्शन करके और घूमकर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

हादसे में मरने वाले लोगों की शिनाख्त सपनाबेन जयदेव गोहिल, जयदेव गोविंदभाई गोहिल, कीर्तिकाबेन अर्जुनसिंह गोहिल, हंसाबेन अरविंद जादव, संध्याबेन अरविंद जादव, विवेक गणपत परमार के रूप में हुई। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस को मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि उनकी मौत होने के कारणों का खुलासा हो सके।

सोमवार सुबह भी हुआ था एक हादसा

बता दे कि देररात हुए हादसे से पहले सोमवार सुबह को भी एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ था। आणंद जिले में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की भिड़ंत हुई थी। इस हादसे में 6 लोग मारे गए थे। 8 लोग बुरी तरह घायल हुए थे, जिन्हें पुलिस ने राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। प्राइवेट लग्जरी बस महाराष्ट्र से राजस्थान जा रही थी कि आणंद के पास एक्सप्रेस-वे पर सुबह करीब साढ़े 4 बजे हादसे का शिकार हो गई। 3 लोगों की मौक पर मौत हुई थी और 3 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा था।

 

The post गुजरात में 6 लोगों की मौत, भरुच में हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी ईको कार appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
मिलिए बिहार के मिनी कोलकाता से! इस गांव में फूलों की खेती से लखपति बन रहे किसान https://www.seemanchallive.com/top-news/flower-farming-in-bihar/ Tue, 19 Nov 2024 06:31:56 +0000 https://www.seemanchallive.com/?p=42569 मिलिए बिहार के मिनी कोलकाता से! इस गांव में फूलों की खेती से लखपति बन रहे किसान Flower Farming In Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरहा गांव में फूलों की खेती से यह मिनी कोलकाता बन गया है। यहां के ज्यादातर किसान फूलों की खेती कर रहे हैं। Flower Farming In Bihar: बिहार के सीतामढ़ी …

The post मिलिए बिहार के मिनी कोलकाता से! इस गांव में फूलों की खेती से लखपति बन रहे किसान appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
मिलिए बिहार के मिनी कोलकाता से! इस गांव में फूलों की खेती से लखपति बन रहे किसान

Flower Farming In Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरहा गांव में फूलों की खेती से यह मिनी कोलकाता बन गया है। यहां के ज्यादातर किसान फूलों की खेती कर रहे हैं।

Flower Farming In Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा प्रखंड का बैरहा गांव फूलों की खेती से मिनी कोलकाता बन गया है। बिहार की यहां बड़ी आबादी फूलों की खेती कर रही है। इससे सीतामढ़ी के लोगों को कोलकता का रास्ता नहीं देखना पड़ रहा है, बल्कि फूल कई जिलों में अपनी खुशबू फैला रही है।

पहले सीतामढ़ी और शिवहर का बाजार फूलों के लिए बंगाल पर निर्भर था। गेंदा के अलग-अलग किस्म, मोगरा, राजनीगंधा की बड़े पैमाने पर खेती होने की वजह से बैरहा गांव को मिनी कोलकाता के नाम से भी जानते हैं।

यहां के फूलों की डिमांड दरभंगा, मुजफ्फरपुर,मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहाी, शिवहर और पड़ोसी देश नेपाल तक है। इस गांव का रकवा करीब 40 एकड़ की है, जहां 30 एकड़ में फुल की खेती होती है। किसानों ने बताया कि करीब 10 से 12 साल पहले तक ये लोग आम किसान की तरह पारंपरिक खेती करते थे, लेकिन, फूलों की खेती का आइडिया पारंपरिक खेती से अलग कर दिया गया।

125 किसान कर रहे हैं फूलों की खेती

गांव के किसान चेरी, गेंदा, चीना, रजनीगंधा और मोगरा की खेती करते है। इस खेती से कम से कम 125 किसान जुड़े हुए हैं, जो फुल की खेती कर लाभ ले रहे हैं। किसान नंदलाल महतो, नवीन कुमार और रमेश महतो समेत आधा दर्जन किसानों ने बताया कि सबसे ज्यादा कमाई लगन और त्योहार में होती है। लगन के समय तो एक मिनट फुर्सत नहीं मिलती है।

रिश्तेदार या आसपास के गांव के लोग बुलाने पड़ते है। हर घर में फुल की खेती होती है तो सब अपने-अपने माला गूथते हैं। ऐसे में डिमांड ज्यादा होती है तो बाहर से आदमी बुलाकर काम करा लेते है। किसानों ने कहा कि एक बीघा में लागत छोड़कर एक लाख रुपया की बचत हो जाती है, जो सब्जी या अन्य फसल की खेती से अच्छा लाभ देती है।

ऐसे शुरू की थी फूलों की खेती

गांव के किसान पहले पारंपरिक खेती करते थे। इसी बीच गांव के एक किसान को उसके रिलेटिव ने फूलों की खेती के बारे में बताया। पहले किसान ने दो एकड़ में खेती शुरू की और लोगों को भी रोजगार दिया। इसके बाद अन्य किसान भी फूलों की खेती से जुड़े और धीरे-धीरे हर घर के लोग फूलों की खेती करने लगे।

जब लाभ हुआ तो गेंदा के अलग-अलग प्रजाति की खेती करना शुरु की। अब यहां के किसान बंगाल का रास्ता छोड़ रजनीगंधा की भी खेती शुरु कर दी है।

किसानों को प्लाटिंग मटेरियल के रूप में गेंदा फूल के साथ-साथ रजनीगंधा (ट्यूब रोज) के बीज भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे किसान फूल उत्पादन और बेहतर कर सके। किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकेंगे। यहां के किसान गेंदा की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं। फूलों की खेती करने वाले किसानों का समूह बनाकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभागीय सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। गेंदे संग रजनीगंधा की खेती हो रही है।

The post मिलिए बिहार के मिनी कोलकाता से! इस गांव में फूलों की खेती से लखपति बन रहे किसान appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
Sarkari Naukri : बिहार STET 2024 का जारी हुआ रिजल्ट; 2.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट हुए पास https://www.seemanchallive.com/job/bihar-education-department-2/ Tue, 19 Nov 2024 06:26:16 +0000 https://www.seemanchallive.com/?p=42567 Sarkari Naukri : बिहार STET 2024 का जारी हुआ रिजल्ट; 2.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट हुए पास Bihar STET Result 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आप इसे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर चेक कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं। Bihar STET Result 2024: Bihar STET के रिजल्ट को आज …

The post Sarkari Naukri : बिहार STET 2024 का जारी हुआ रिजल्ट; 2.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट हुए पास appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>
Sarkari Naukri : बिहार STET 2024 का जारी हुआ रिजल्ट; 2.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट हुए पास

Bihar STET Result 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आप इसे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर चेक कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Bihar STET Result 2024: Bihar STET के रिजल्ट को आज जारी कर दिया गया है। ऐसे में इस परीक्षा में बैठने वाले अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। आप STET रिजल्ट को secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक किया जा सकता है। रिजल्ट की घोषणा बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने की थी। इस परीक्षा में कुल 423822 कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था और इसमें से कुल 297747 कैंडिडेट ही पास हुए हैं। जहां पेपर 1 में  194 697 कैंडिडेट पास हुए , जबकि पेपर 2 में 103050 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब ये सफल कैंडिडेट TRE-4 के लिए फॉर्म भर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

पास हुए इतने कैंडिडेट

बता दें कि 45 विषयों में ली गई दो पेपरों की परीक्षा कुल 70.25% कैंडिडेट ही पास हो पाए हैं। पेपर 1 में 16 विषयों के लिए परीक्षा हुई, जबकि पेपर 2 की परीक्षा 29 विषयों के लिए ली गई थी। जानकारी मिली है कि इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी, केवल पास और फेल कैंडिडेट की ही जानकारी मिलेगी। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि जो कैंडिडेट पास हुए है, वे BPSC TRE 4.0 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जुलाई में जारी हुई थी आंसर शीट

बोर्ड  ने जुलाई में ही दोनों परीक्षाओं के लिए आंसर शीट जारी कर दी थी। ऐसे में 5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट को इस रिजल्ट का इंतजार था। बिहार बोर्ड ने पहले पेपर की परीक्षाएं 18 मई से 29 मई के बीच ली थी, वहीं सेकेंड पेपर के लिए परीक्षाएं 11 जून से 20 जून के बीच हुई थी।

Bihar School Teacher

Bihar School Teacher

कैसे चेक करें रिजल्ट?

अगर आपने भी इस इस परीक्षा में भाग लिया है तो हमारे बताए गए तरीके से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड एसटीईटी वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • इसके बाद SET रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना एप्लीकेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ को डालें।
  • जब आप इसे सबमिट करेंगे तो आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

The post Sarkari Naukri : बिहार STET 2024 का जारी हुआ रिजल्ट; 2.5 लाख से ज्यादा कैंडिडेट हुए पास appeared first on सीमांचल लाइव.

]]>