कैरी मिनाटी का होगा बॉलीवुड डेब्यू, अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ करेंगे काम
यूट्यूबर कैरी मिनाटी, जिनका असली नाम अजय नागर हैl वह अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म ‘मे डे’ में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगेl वह इस फिल्म में एक सोशल मीडिया यूजर होंगेl इस बारे में बताते हुए कैरी मिनाटी ने कहा, ‘मैं फिल्म के साथ जुड़कर बहुत ही सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूंl इस फिल्म के अंदर बहुत ही नामचीन अभिनेता हैl इस फिल्म के साथ जुड़कर मैं बहुत ही खुश हूं और मैं अभिनय करना सीख रहा हूंl’
कैरी मिनाटी ने यह भी कहा, ‘इसके पहले भी मुझे कई फिल्मों में भूमिकाओं के ऑफर आए थे लेकिन मैंने इस फिल्म में काम करना चुना क्योंकि इस फिल्म में मुझे मेरा ही रोल निभाना हैl इसके चलते मैं कैरी मिनाटी को बड़े पर्दे पर ले आऊंगाl मैं जब छोटा था तब बड़े पर्दे पर अभिनय करना चाहता थाl आप देख सकते है कि अभिनय करना मुझे आता है, तो यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं हैl’