दुनिया की सबसे महंगी फिल्म जो आज तक रिलीज नहीं, केवल ट्रेलर आया, मेकर्स को लगा चूना
World Most Expensive Unreleased Movie: एक ऐसी फिल्म जिसे बनाने में पैसा पानी की तरह बहाया गया, अरबों में फिल्म बनी और उसका ट्रेलर भी आया लेकिन वो रिलीज नहीं हो सकी। आइए जान लेते हैं दुनिया की सबसे महंगी फिल्म के बारे में जिसका इंतजार कभी पूरा न हो सका।
World Most Expensive Unreleased Movie: ऐसी कई सारी फिल्में हैं जो बनी तो लेकिन सिनेमाघरों में न आ सकीं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कहलाई, उसका धांसू ट्रेलर भी आया। लेकिन मजे की बात सुनो की वो फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। ये एक एक्शन और एडवेंचर से भरी फिल्म थी जिसे बनाने वाले चीन के एक रईस रियल एस्टेट एजेंट जॉन जियांग थे। है न चौंकाने वाली बात कि मेकर ने पैसा पानी की तरह बहाया लेकिन वो सब बेकार ही गया। आइए जानते हैं उस फिल्म के बारे में सबकुछ…
क्या था फिल्म का नाम
आपके मन में ये सवाल तो उठ ही रहा होगा कि दुनिया की इतनी महंगी फिल्म का नाम क्या होगा। एक्शन एडवेंचर और एनिमेशन से भरपूर इस फिल्म का नाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एम्पायर्स ऑफ द डीप रखा गया। जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार करने में पूरे 4 साल लगे। वहीं 10 से ज्यादा राइटर्स ने इसकी कहानी लिखी। लेकिन अफसोस की ये फिल्म कभी भी बड़े पर्दे पर न आ सकी
क्या थी फिल्म की कहानी
जानकारी के अनुसार फिल्म में पानी के अंदर की कहानी को दिखाया गया था। इसमें पता चलता की समुद्र की गहराइयों में पानी के अंदर की दुनिया कैसी होती। फिल्म का अधिकतर हिस्सा पानी के अंदर शूट होना था जिसमें समुद्र के अंदर की दुनिया की खूबसूरती को दिखाया जाना था।
कितने में बनी थी ये फिल्म
जान लें कि ये फिल्म दुनिया की सबसे महंगी फिल्म है। इसका बजट 130 मिलियन डॉलर यानी कि 10.96 अरब था। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई उसका ट्रेलर आया। लेकिन कुछ विवादों के कारण फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुक गई। इस फिल्म का ट्रेलर 2010 में रिलीज हुआ था, जिसके बाद सभी को फिल्म की रिलीज का इंतजार था। कुछ बदलावों के कारण फिल्म के कुछ सीन को दोबारा शूट करना था, जिस वजह से खर्च बढ़ जाता लेकिन मेकर्स के पास अब पैसा नहीं था जो फिल्म में लगा सकें तो इस वजह से वो फिल्म आज तक रिलीज ही नहीं हो पाई। इस वजह से मेकर्स को तगड़ा चूना लगा।