कृष 4 में सुपर वुमन बनना चाहती हैं तापसी पन्नू
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू आने वाली फिल्म ‘कृष 4’ में सुपर वुमन का किरदार निभाना चाहती है। राकेश रोशन अपने पुत्र ऋतिक रोशन को लेकर ‘कृष 4’ बनाने जा रहे हैं। कंगना रनौत ने ‘कृष 3’ में सुपर वुमन का किरदार निभाया था। तापसी पन्नू भी सुपर वुमन का किरदार निभाना चाहती है। तापसी ने कहा है कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह कृष फ्रेंचाइज ‘कृष 4’ में काम करना चाहती हैं। गोवा के पणजी में चल रहे 50वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में तापसी ने एक खास बातचीत में हिस्सा लिया। इस बातचीत का विषय था ‘वुमन इन लीड’।
HINDUSTAN