Home मनोरंजन सोनू निगम ने गुलाब की पंखुड़ियों से धोए आशा भोसले के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोनू निगम ने गुलाब की पंखुड़ियों से धोए आशा भोसले के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

1 second read
Comments Off on सोनू निगम ने गुलाब की पंखुड़ियों से धोए आशा भोसले के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
0
82

सोनू निगम ने गुलाब की पंखुड़ियों से धोए आशा भोसले के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

28 जून को आशा भोसले को उनकी जीवनी ‘स्वरस्वामिनी आशा’ से मुंबई में सम्मानित किया गया, जहां सिंगर सोनू निगम ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

 

आशा भोसले सिनेमा के इतिहास में भारत की अब तक की सबसे महान प्लेबैक सिंगर में से एक हैं. लीजेंड को पिया तू अब तो आजा, ओ हसीना जुल्फोंवाली, मेरा कुछ सामान, दिल चीज़ क्या है, झुमका गिरा रे जैसे सॉन्गस के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार गाने गाए हैं. 28 जून को आशा भोसले को मुंबई में उनकी बॉयोग्राफी, ‘स्वरस्वामिनी आशा’ से सम्मानित किया गया, जहां सिंगर सोनू निगम ने उन्हें हार्टफेल्ट ट्रिब्यून दिया. इस इमोशनल पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है.

 

सोनू निगम ने आशा भोसले को हार्टफेल्ट ट्रिब्यूट दी

एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में आशा भोसले को उनकी बायोग्राफी लॉन्च के दौरान मंच पर बैठे देखा जा सकता है. प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने लीजेंड को सम्मान देने के लिए घुटने टेक दिए. 90 साल की सिगंर लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही. क्लिप में सोनू निगम आशा भोसले के पैर छूते और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके पैर गुलाब की पंखुड़ियों से धोते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जैकी श्रॉफ ने आशा भोसले के पैर छूए

सोनू निगम ने आशा भोसले के लिए एक सोलफुल स्पीच भी दिया और उनकी बहन, दिवंगत प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर को याद किया. उन्होंने भारतीय संगीत के क्षेत्र में उनके संबंधित योगदान को स्वीकार किया. एएनआई के अनुसार, आशा भोसले की जीवनी पुस्तक के लॉन्च के दौरान जैकी श्रॉफ भी मौजूद थे. वरिष्ठ अभिनेता ने उन्हें सम्मान देते हुए उनके पैर छुए. उन्होंने सराहना के प्रतीक के रूप में उन्हें एक फूल भी भेंट किया.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

जयप्रकाश नारायण और संपूर्ण क्रांति: बिहार की आवाज़, भारत का जागरण

जयप्रकाश नारायण और संपूर्ण क्रांति: बिहार की आवाज़, भारत का जागरण भारत में 1974 में जब पूर…