खुद की फिल्में नहीं देखते Shah Rukh Khan, अपने आपको ‘बादशाह’ भी नहीं मानते ‘किंग खान’
शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो अपनी फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो में किंग खान कह रहे हैं कि अभी वो उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं। आइए जानते हैं कि शाहरुख किस मुकाम पर जाने की बात कर रहे हैं।
शाहरुख खान हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। हालांकि बीते दिन से एक्टर की तबीयत कुछ ठीक नहीं है, ऐसे में फैंस को उनकी चिंता भी है और लोग उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर किंग खान का पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख कह रहे हैं कि वो अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्मों को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर किंग खान ने ऐसा क्या कहा है?
शाहरुख खान का पुराना वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो The Anupam Kher Show का है। जी हां, इस वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर शाहरुख से सवाल करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम, किंग खान से पूछ रहे हैं कि आपको किस मुकाम पर लगा कि मैं अब शाहरुख खान द ग्रेटेस्ट हिंदुस्तानी फिल्मों का बादशाह बन चुका हूं। कौन-सी फिल्म ऐसी थी? आपने वो जो चिल्लाकर रोते हुए बात कही थी कि मैं एक दिन इस मुंबई नगरी को जीतूंगा या इस पर राज करूंगा, किस मुकाम पर आपको लगा कि मैं उस मुकाम पर पहुंच गया?
अगर आदमी मुकाम पर पहुंच जाए…
इस सवाल के जवाब पर शाहरुख खान कहते हैं कि छोटा मुंह बड़ी बात, आपके सामने बोल रहा हूं, आप बहुत बड़े कलाकार हैं, हम आपसे सीखते हैं और आपसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अगर आदमी मुकाम पर पहुंच जाए, तो वो खत्म हो जाता है, तो मैं आज तक मुकाम पर नहीं पहुंचा। शाहरुख खान का ये जवाब हर किसी का दिल जीत लेता है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अब शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया है।
मैंने अपनी फिल्में नहीं देखी
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा एक और वीडियो में शाहरुख खान से सवाल किया गया कि आपकी कोई ऐसी फिल्म है, जो रिलीज हो गई है, लेकिन आपने नहीं देखी है। इस पर किंग खान कहते हैं कि हां, ऐसी बहुत-सी फिल्में हैं। किंग खान ने कहा कि मैंने दीवाना नहीं देखी, स्वदेश नहीं देखी, मैंने परदेस नहीं देखी, मैंने बहुत सारी फिल्में नहीं देखी हैं।
जल्दी डिस्चार्ज होंगे शाहरुख
बता दें कि इस टाइम शाहरुख खान को हेल्थ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, किंग खान अभी ठीक हैं और उनका इलाज चल रहा है। साथ ही जानकारी है कि किंग खान जल्दी ही अस्पताल से घर जा सकते हैं। हाालंकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बताते चलें कि अहमदाबाद पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि किंग जल्दी ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे। वहीं, अब ये खबर सुनकर फैंस के चेहरे भी खिल उठे हैं।