मर्डर-ड्रग्स जैसे केस संभाले, अब अंडे के लिए नहीं लड़ सकती, Bigg Boss 17 के सफर पर Sana Raees ने कही दिल की बात
बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट सना रईस खान ने हाल ही में अपने शो के सफर पर बात की है। इस दौरान उन्होंने कई बातें साझा की। साथ ही उन्होंने कहा कि वो अंडे जैसी चीजों के लिए नहीं लड़ सकती।
मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज रहता है। इस बार शो ने अपना 17वां सीजन पूरा किया है और अब बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन चल रहा है। ऐसे में बिग बॉस के पुराने कंटेस्टेंट्स भी चर्चा में हैं। कोई ना कोई शो के बारे में कुछ ना कुछ कहता नजर आ ही जाता है। हाल ही में बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट सना रईस खान ने भी अपने सफर पर बात की।
रियल लाइफ के सामने मेहद मामूली है ये झगड़े
सना रईस खान ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात करते हुए कहा कि अंडों को लेकर होने वाले झगड़े बेहद मामूली हैं क्योंकि उन्होंने हकीकत में इस कहीं ज्यादा बड़े मामले देखें हैं। सना ने कहा कि मैं पहले एक वकील के तौर पर फेमस थी, लेकिन मैं जब बिग बॉस में आई तो लोगों को ना सिर्फ मेरे केस बल्कि हर एक चीज के बारे में पता चल गया।
कुछ अलग करना था
सना ने बताया कि जैसे ही इंद्राणी मुखर्जी के साथ डॉक्यू-सीरीज रिलीज हुई, तो लोगों ने उनको पहचानना शुरू कर दिया। सना ने कहा कि आपको अपने काम से पहचान मिलती है, लेकिन मैं बिग बॉस को इतना सीरियसली नहीं लेती। मैंने हमेशा कि कहा कि मैंने बदलाव के लिए ऐसा किया। उस टाइम दिवाली की छुट्टियां थी और मुझे भी कुछ अलग करना था, तो मेरे लिए ये आखिरी मिनट में लिया गया फैसला था।
मैं शो जीतने के लिए नहीं गई थी
उन्होंने आगे कहा कि मैं बिग बॉस में लंबे टाइम तक रहने के लिए या फिर शो जीतने के लिए नहीं गई थी। हां, अगर मैं इस इरादे से वहां जाती तो मैं जरूर शो को जीत सकती थी। खैंर, जो भी हो मैं शो के घर में रही और लोगों ने मुझे प्यार दिया और इसके लिए मैं दर्शकों की आभारी हूं। शो के घर मे मुझे बहुत टाइम मिला और मेरे पास कोई काम नहीं था, इसलिए मुझे उन सभी सो बात करने का मौका भी।
मर्डर और ड्रग जैसे केस संभाले हैं
सना ने आगे कहा कि कुछ सिचुएशन ऐसी हैं, जिनको देखकर मैं हैरान रह जाती हूं। जैसे एक सदस्य घर के अंदर अंडों के लिए चिल्ला रहा था। ये सब देखकर मुझे लगता है कि बाहर मैंने मर्डर और ड्रग जैसे केस संभाले हैं, तो मैं अंडों के लिए तो नहीं लड़ सकती। सना ने कहा कि कभी-कभी ऐसा भी हुआ कि मैं कोने में बैठकर घर में हो रहे झगड़ों का मजा लेती थी और सोच लेती थी कि अगर कोई मुझसे कुछ कहेगा तो मैं कोई रिएक्ट नहीं करूंगी।