Home मनोरंजन अब आएगा मजा! मिशन चुलबुल सिंघम से पर्दे पर छाएंगे Salman Khan, Singham Again से हुआ ऐलान

अब आएगा मजा! मिशन चुलबुल सिंघम से पर्दे पर छाएंगे Salman Khan, Singham Again से हुआ ऐलान

18 second read
Comments Off on अब आएगा मजा! मिशन चुलबुल सिंघम से पर्दे पर छाएंगे Salman Khan, Singham Again से हुआ ऐलान
0
19

अब आएगा मजा! मिशन चुलबुल सिंघम से पर्दे पर छाएंगे Salman Khan, Singham Again से हुआ ऐलान

Salman Khan Will Work in Mission Chulbul Singham: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के आखिर में सलमान खान की नई फिल्म का हिंट मिल गया है। जी हां अब सल्लू भाईजान जल्द ही रोहित शेट्टी के साथ पर्दे पर कमाल करने वाले हैं।

Salman Khan Will Work in Mission Chulbul Singham: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस को काफी एंटरटेन भी कर रही है। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर जैसे सितारों की भरमार है। दीपिका पादुकोण भी पहली बार लेडी कॉप के किरदार में नजर आ रही है। फिल्म ने काफी लोगों को प्रभावित किया है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी एक्टर के बारे में हो रही है तो वो हैं फिल्म के आखिर में कुछ सेकंड दिखने वाले सलमान खान की। जी हां रोहित की फिल्म में भाईजान के कैमियो ने पूरी वाह-वाही लूट ली है। सलमान के कैमियो को बहुत कम समय मिल पाया है लेकिन फैंस को सल्लू भाईजान के जितने भी दर्शन करने के लिए मिले वो उसी में ही गदगद हो गए। लेकिन इसी के साथ ही डायरेक्टर रोहित ने एक और बड़ा अनाउंसमेंट भी कर दिया है।

सलमान खान के कैमियो से झूमे फैंस

‘सिंघम अगेन’ में एक से बढ़कर एक सितारे हैं जो फिल्म में चार चांद लगा रहे हैं। अजय देवगन तो अपने चिर-परिचित अंदाज में हैं ही जो फैंस को एक बार फिर अपने सिंघम अवतार में इंप्रेस कर रहे हैं लेकिन बाकी सितारों ने भी काफी अच्छा काम किया है। फिल्म की कहानी भले ही इतनी जबरदस्त ना हो लेकिन स्टार्स ने अपनी उम्दा अदाकारी से फिल्म में जान जरूर फूंक दी है। फिल्म के आखिर में सलमान खान नजर आते हैं अपने चुलबुल पांडे के अवतार में, फैंस भाईजान को देखकर काफी खुश हैं।

सलमान करेंगे रोहित शेट्टी के साथ काम

रोहित शेट्टी ने फिल्म के आखिर में ना ही सिर्फ सलमान की झलक दिखाई है बल्कि अजय देवगन की फोर्स में सलमान खान की एंट्री को लेकर भी बड़ा हिंट दे दिया है। जी हां सिंघम के पास आखिर में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान आते हैं और कहते हैं अब आएगा मजा। इतना ही नहीं इसके बाद स्क्रीन पर बड़ा-बड़ा लिखा आता है- मिशन चुलबुल सिंघम लोडिंग सून। यानी साफ है फिल्म के अगले पार्ट में सिंघम और चुलबुल पांडे एक साथ किसी मिशन को सुलझाते हुए नजर आने वाले हैं। सलमान खान की फिल्म दबंग के किरदार चुलबुल पांडे को काफी पसंद किया जाता है और जब चुलबुल सिंघम के साथ हाथ मिला लेगा तो वाकई जबरदस्त एक्शन-ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

 

फिल्म में रणवीर सिंह ने खूब हंसाया 

फिल्म में ‘सिंबा’ ने ‘सिंघम-सूर्यवंशी’ को पीछे छोड़ दिया है। जी हां फिल्म में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस ने सभी दूसरे किरदारों को फीका कर दिया है। उनके आते ही पर्दे पर रौनक, हंसी और ठहाके आ जाते हैं। ‘सिंबा’ उस कमी को पूरा करता है, जो बाकी कलाकार मिलकर भी नहीं कर पाते यानी एंटरटेनमेंट। निर्देशक फिल्म की कहानी में ये भूल जाते हैं कि हर पल सिर्फ गंभीरता नहीं दिखाई जा सकती। लेकिन रणवीर सिंह अपने कंधों पर ये जिम्मेदारी उठाते हैं और फिल्म में थोड़ी मस्ती और मजाक का तड़का लगाते हैं।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…