तलाक के बाद सैफ ने अमृता सिंह को दिए थे इतने करोड़ रुपए, किस्तों में चुकाए थे पैसे
अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपने एक इंटरव्यू की वजह से साफी सुर्खियों में हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी अभिनेत्री अमृता सिंह को लेकर कई खुलासे किए हैं। सैफ ने अमृता सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं जब घर से भाग गया था और 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। मैं कुछ चीजों के लिए अमृता को श्रय देना चाहूंगा क्योंकि वो एकलौती ऐसी थीं, जिन्होंने मुझे परिवार, काम और बिजनेस को संजीदगी से लेना सिखाया। उन्होंने मुझे कहा कि तुम किसी टारगेट को हिट नहीं कर सकते जब तुम उसपर हंस रहे हो।’ ऐसे में हम आज आपको सैफ अली खान और अमृता सिंह के प्रेम कहानी से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हैं।