
‘राम’ बनने को अरुण गोविल ने छोड़ी थी ये बुरी लत, बाद में लोग ‘भगवान’ मान करने लगे थे पूजा
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला सुनाने वाला है। ये देश के गंभीर मुद्दों में से एक रहा है। जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर दो समुदायों में अलग तरह की बहस भी हमेशा देखने को मिली है। ऐसे में हम आपको बता बॉलीवुड के उनक अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर राम के किरदार के काफी सुर्खियां बटोरीं। यूं तो छोटे पर्दे पर धार्मिक ग्रंथ रामायण को कई बार अलग-अलग अंदाज के साथ प्रसारित किया गया है, लेकिन टेलीविजन की दुनिया में सबसे अच्छी रामायण और टीवी पर बेहतरीन राम का किरदार करने वाले की बात होती है तो सबसे पहले एक्टर अरुण गोविल का नाम सबकी जुबान पर आता है। उस रामायण में जितने भी पात्र थे उनको आज तक भुलाया नहीं जा सका है। इन पात्रों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए थे श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल।