‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के चलते दूरदर्शन की TRP में आया उछाल, ट्विटर पर बन रहे मीम्स- अब तो डीडी’इच भगवान है
कोरोना लॉकडाउन के कारण सभी टीवी शोज़ और फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है। ऐसे में दूरदर्शन अपने 80 और 90 के दशक के शो ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ दोबारा प्रसारित कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान दर्शकों का घर बैठे मनोरंजन हो रहा है। इसी का नतीजा है कि फैन्स खुश होकर ट्विटर पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ से जुड़े मीम्स शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा दूरदर्शन की टीआरपी में भी उछाल देखने को मिल रहा है।
नेशनल ब्रॉडकास्टर के मुताबिक 40 हजार प्रतिशत इसकी व्यूअरशिप में बढ़ोतरी हुई है। ट्विटर पर इसे सेलिब्रेट करने के लिए लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हिंदू पौराणिक कथाओं की सीरीज ‘रामायण’ से शुरू करके, डीडी- ‘महाभारत’, ‘शक्तिमान’ और ‘बुनियाद’ जैसे अन्य क्लासिक सीरियल के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इनमें से ज्यादातर कार्यक्रम तब टेलिकास्ट हुए जब देश में टीवी प्रसारण पर डीडी का ही एकाधिकार था।
BARC ने डीडी के उभरने के लिए ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के प्रसारण को शीर्ष पर रखा, जबकि अन्य कार्यक्रमों ने भी चुनिंदा समय स्लॉट में चैनल की स्थिति को बेहतर बनाने में मदद की। बता दें कि कोरोना के कहर के चलते दुनिया का एक तिहाई हिस्सा लॉकडाउन है। इस कड़ी में भारत भी पूरी तरह लॉकडाउन है।