Home मनोरंजन किसी का कैमियो, तो किसी का डेब्यू… Nadaaniyan के वो पाइंट, जो फिल्म देखने को करते हैं मजबूर

किसी का कैमियो, तो किसी का डेब्यू… Nadaaniyan के वो पाइंट, जो फिल्म देखने को करते हैं मजबूर

3 second read
Comments Off on किसी का कैमियो, तो किसी का डेब्यू… Nadaaniyan के वो पाइंट, जो फिल्म देखने को करते हैं मजबूर
0
11

किसी का कैमियो, तो किसी का डेब्यू… Nadaaniyan के वो पाइंट, जो फिल्म देखने को करते हैं मजबूर

Nadaaniyan: इब्राहिम अली खान ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं, उनकी फिल्म ‘नादानियां’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। कुछ लोगों ने फिल्म को देख लिया है और कुछ ने नहीं देखा है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस फिल्म को क्यों देखें? तो आइए जानते हैं…

Nadaaniyan: सैफ अली खान के शहजादे इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ ओटीटी पर जमकर धमाल मचा रही है। लोग घर बैठे इस फिल्म का मजा ले रहे हैं। इंटरनेट पर फिल्म की खूब तारीफ हुई है। अगर आपने भी अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है और इसको देखने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन कंफ्यूज हैं, तो हम आपको इस फिल्म के वो पाइंट बता रहे हैं , जो इसको देखने पर मजबूर करते हैं। आइए जानते हैं…

क्यों देखें फिल्म ‘नादानियां’?

इब्राहिम अली खान का डेब्यू

फिल्म ‘नादानियां’ में इब्राहिम अली खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में इब्राहिम ना सिर्फ लीड रोल निभा रहे हैं बल्कि इस फिल्म से उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू भी किया है। फिल्म में इब्राहिम की एक्टिंग कमाल की है और वो अपने किरदार में ढलते हुए नजर आए हैं। इब्राहिम की डेब्यू फिल्म और उनकी एक्टिंग के लिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

ओरी का कैमियो

बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरी वैसे तो अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इब्राहिम की डेब्यू फिल्म में ओरी भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, फिल्म में ओरी का सिर्फ कैमियो है, जो बस चंद सेकंड के लिए नजर आता है, लेकिन अगर आप भी ओरी के फैन हैं, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

फिल्म की कहानी

इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ की अगर कहानी की बात करें तो फिल्म आज की जेनरेशन से बहुत मेल खाती है। फिल्म की कहानी में प्यार, दोस्ती, धोखा, लड़ाई सब देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर फिल्म पूरी एंटरटेनिंग है और इसलिए आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

लव स्टोरी

इस फिल्म की लव स्टोरी भी कमाल की है, जो शुरू तो फेक के बेसिस पर होती है, लेकिन बाद में वो झूठ ही सच बन जाता है। भले ही फिल्म में प्यार के लिए कई चीजें दिखाई गई है, लेकिन ये सच है कि इंसान अपने प्यार के लिए सब करता है, फिर चाहे वो उससे नाराज ही क्यों ना हो। इसलिए भी आप इस फिल्म को देश सकते हैं।

सैफ अली से बेटे का कम्पेरिजन

इस फिल्म में इब्राहिम में लोग सैफ अली खान की झलक देख रहे हैं और उनसे कम्पेरिजन भी कर रहे हैं। इब्राहिम ने अपनी फिल्म से पिता की तरह ही लोगों का दिल जीता है और कमाल का काम किया है। फिल्म भले ही ओटीटी पर आई है, लेकिन फिर भी लोगों को पसंद आ रही है, तो अगर आप भी इब्राहिम के फैन हैं, तो इस फिल्म को देख सकते हैं।

कब रिलीज हुई फिल्म?

बता दें कि इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की ये फिल्म 7 मार्च 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है। वहीं, अगर इसकी कहानी की बात करें तो इसे रीवा राजदान कपूर, इशिता मोइत्रा, जहान हांडा ने लिखा है। इब्राहिम और खुशी के अलावा अगर फिल्म के स्टार्स की बात करें तो इसमें सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज, अपूर्वा मखीजा शामिल हैं।

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार – BIHAR POLICE

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर …