पति संग गिटार बजाते और अंग्रेजी गाना गाते दिखीं माधुरी दीक्षित, वीडियो हुआ वायरल
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने बॉलीवुड की ऐसी डीवा हैं जिनकी अदाओं, डांस और एक्टिंग के करोड़ों दीवाने हैं। भले ही वो इंडस्ट्री में दो दशकों से हैं लेकिन अपने चार्म और खूबसूरती से वो आज की भी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। माधुरी दीक्षित की गिनती अब भी सबसे खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में की जाती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गिटार बजा रही हैं। वीडियो में माधुरी के अवाला उनके पति श्रीराम माधव नेने और सिंगर जैक डिसूजा भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो माधुरी ने खुद शेयर किया है।
इस वीडियो माधुरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- फैमिली जैम सेशन। डॉक्टर नेने के साथ गिटार में हाथ आजमा रही हूं। क्योंकि मुझे आप सभी से प्यार है। माधुरी दीक्षित हॉलीवुड सिंगर जॉन लेजेंड का फेमस गाना ऑल ऑफ मी गा रही हैं।
स्रोत-हिन्दुस्तान