मशहूर प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या, गोवा से मिला शव
KP Chowdary Death: जाने-माने प्रोड्यूसर का निधन हो गया है। प्रोड्यूसर ने खुदकुशी कर ली है। अब इस खबर से फैंस को बड़ा झटका लगा है।
KP Chowdary Death: फिल्म इंडस्ट्री से बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक मशहूर प्रोड्यूसर का निधन हो गया है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि प्रोड्यूसर का निधन किसी बीमारी या एक्सीडेंट से नहीं हुआ, बल्कि उन्होंने खुद अपनी जान ले ली है। प्रोड्यूसर ने आत्महत्या कर ली है। अब इस खबर से न सिर्फ फैंस और उनका परिवार, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान है। हर किसी को प्रोड्यूसर की मौत की खबर से सदमा लगा है और सभी इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
ड्रग्स केस में गए थे जेल
प्रोड्यूसर केपी चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने आत्महत्या कर ली है और पुलिस ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है। आपको बता दें, फिल्म प्रोड्यूसर केपी चौधरी उर्फ कृष्ण प्रसाद चौधरी (Krishna Prasad Chowdary), टॉलीवुड ड्रग्स मामले में सुर्खियों में आए थे। इस केस में वो आरोपी थे। साल 2023 में केपी चौधरी को गिरफ्तार तक किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने केपी चौधरी के पास से कोकीन के 90 पाउच जब्त किए थे, जिनका वजन 82.75 ग्राम था। हालांकि, वो बाद में जमानत पर रिहा हो गए थे।
क्या है आत्महत्या का कारण?
पुलिस को जो जानकारी मिली थी उसके मुताबिक, प्रोड्यूसर जिन्हें ड्रग्स देते थे वो लोग पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। इनमें तेलुगू और तमिल के एक्टर्स और बिजनेस जगत के भी लोग शामिल थे। अब प्रोड्यूसर ने आत्महत्या कर ली ही और उनका शव गोवा से बरामद हुआ है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म प्रोड्यूसर के इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों ने रिवील किया है कि वो ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद से परेशान थे। इतना ही नहीं केपी चौधरी आर्थिक समस्याओं से भी जूझ रहे थे।
पुलिस ने मां को दी प्रोड्यूसर की मौत की खबर
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अब प्रोड्यूसर की मौत की खबर उनकी मां को भी दे दी है। उनकी मां भद्राद्री कोठागुडेम जिले के पलवांचा में रहती हैं। केपी चौधरी ने साल 2016 में इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। अपने बिजनेस में नुकसान के बाद वो गोवा बस गए और वहां उन्होंने एक क्लब शुरू किया। अब उनके निधन से दोस्तों और करीबियों को जोरदार झटका लगा है।