जावेद जाफरी, एक ऐसे एक्टर जिन्होंने घर बैठे लोगों को खूब हंसाया और पिता के नक्शे-कदम पर चले
बॉलीवुड में काफी कम ऐसे लोग हैं जिन्होंने सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाई है। ये कोई और नहीं बल्कि जावेद जाफरी हैं। बच्चे-बच्चे की जुबान पर इनका नाम है। कौन है जो इन्हें नहीं जानता है। जावेद जाफरी यानी फिल्म धमाल का मानव श्रीवास्तव, टीवी शो बूगी वूगी के जज और टकेशीज़ कासल के वॉयस ओवर आर्टिस्ट। कॉमेडियन और हिट टीवी डांस शो के जज जावेद जाफरी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इसी मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ दिलचस्प बातें जो शायद आप उनके बारे में नहीं जानते हैं।
- जावेद जाफरी एक्टर तो बनें लेकिन उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसके वे हकदार थे। हालांकि, कॉमेडी की दुनिया में उन्होंने काफी नाम कमाया।
- साल 1996 में टीवी पर एक डांस रिएलिटी शो बूगी वूगी की शुरुआत हुई थी जिसमें जावेद जाफरी ने जज की भूमिका निभाई और डांस से सभी का दिल जीता।
- शुरुआत से ही बूगी वूगी में जावेद जाफरी ने अपना नाम हिट किया लेकिन उनके भाई नावेद जाफरी इसमें पीछे रह गए।
- जावेद जाफरी का जन्म 4 दिसंबर, 1963 में उत्तर प्रदेश के मल्लिवाला में हुआ था। आपको बता दें कि उनके पिता जगदीप जाफरी अपने समय के काफी मशहूर कॉमेडियन रहे।
- जगदीप जाफरी ने फिल्म ‘शोले’ और ‘अंदाज अपना-अपना’ में एक ऐसी भूमिका निभाई जिसे आज तक कोई नहीं भूल पाया है। वहीं, जावेद जाफरी ने फिल्म ‘मेरी जंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें वे नेगेटिव रोल में नजर आए थे HINDUSTAN