बॉलीवुड के बेहद क्यूट कपल में शुमार एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर इन दिनों शक्तिपीठ मंदिरों की परिक्रमा कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले साल अपने होम टाउन में निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी की थी और अब वो पति आदित्य धर के साथ कुल देवी नैना देवी और ज्वाला के मंदिर पहुंचीं और खास पूजा की है। इस दौरान इस जोड़ी ने कुछ खास तस्वीरें ली जिन्हे अब सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।