सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह अभिनेता की बहनों द्वारा दर्ज मामले में सुनवाई के लिए पहली बार पेश होने के लिए मुंबई पहुंचे थे
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. रिया चक्रवर्ती द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ दायर की गई एफआईआर पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है, जिसमें कहा गया था कि सुशांत की बहनें भी एक्टर की मौत में शामिल हैं. कोर्ट ने सभी पक्षों को एक सप्ताह के भीतर अपनी लिखित याचिका दाखिल करने को भी कहा है
#SushantSinghRajput death case: Bombay High Court reserve the order on an application filed by his sisters seeking quashing of FIR filed by Rhea Chakraborty, alleging their involvement in his death. Court also asked all the parties to file their written submissions within a week. pic.twitter.com/bCTdhaenS5
— ANI (@ANI) January 7, 2021
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) अभिनेता की बहनों द्वारा दर्ज मामले में सुनवाई के लिए पहली बार पेश होने के लिए मुंबई पहुंचे थे. इस बात की जानकारी वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने ट्वीट कर दी थी. विकास सिंह ने लिखा, ‘एसएसआर की बहनों द्वारा दायर रिया की एफआईआर को रद्द करने मामले में फिजिकल सुनवाई के लिए पहली बार मुंबई पहुंचा.’
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत मिले थे. सबसे पहले मौत की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अभिनेता को खुदखुशी के लिए उकसाने के लिए पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसे उच्चतम न्यायालय ने 19 अगस्त को सीबीआई को सौंपने को सही ठहराया था. अभिनेता के पिता ने प्राथमिकी में अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और अन्य पर राजपूत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था. आगामी 21 जनवरी को दिवंगत अभिनेता की जयंती मनाई जाएगी.