शादी से पहले ही रवीना बन गई थीं दो बच्चों की ‘मां’, जानें एक्ट्रेस के बारे में ये दिलचस्प बातें
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का आज बर्थडे है। रवीना के बर्थडे पर बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े वो किस्से जो शायद ही आप जानते होंगे। बता दें कि रवीना का जन्म फिल्ममेकर रवि टंडन के घर 26 अक्टूबर, 1974 को हुआ था। रवीना ने अपने करियर की शुरुआत सलमान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ (1991) के जरिए की थी, लेकिन उन्हें कामयाबी फिल्म ‘मोहरा’ (1994) से मिली। फिल्म का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ बेहद फेमस हुआ, जिसके बाद उन्हें ‘मस्त-मस्त’ गर्ल का टाइटल मिला। इस फिल्म के बाद से रवीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने कई हिट फिल्में दी।
बता दें कि रवीना ने शादी से पहले दो लड़कियों को गोद ले लिया था, जिनमें से एक की रवीना ने शादी भी कर दी थी और हाल ही में रवीना नानी भी बनी हैं। रवीना की फिर अनिल थड़ानी से मुलाकात हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना फिल्म ‘स्टंप्ड’ की शूटिंग के दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से मिलीं। अनिल तलाकशुदा थे। दोनों के बीच फिर नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने सगाई कर ली। उसके बाद फिर 2004 को उदयपुर, राजस्थान के जग मंदिर पैलेस में दोनों ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे भी हैं तो इस तरह रवीना 4 बच्चों की मां हैं।
रवीना टंडन अब काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। लेकिन इन दिनों वो मच बलिए 9 में नजर आ रही हैं। शो में वो बतौर जज नजर आ रही हैं।
नच बलिए के सेट पर मनाया बर्थडे…
हाल ही में रवीना ने नच बलिए के सेट पर बर्थडे सेलिब्रेट किया। टीम नच बलिए ने रवीना के लिए एक सप्राइज रखा था। इस दौरान रवीना का परिवार उनसे मिलने शो पर पहुंचे जिसे देखकर रवीना भी चौंक गई थीं। रवीना ने फिर परिवार और शो की टीम के साथ केक कट किया और अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।