Bigg Boss 13: सलमान खान बोले- अब बस हो गया, इस शर्त में होस्ट करूंगा अगला सीजन
सलमान खान काफी सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में सलमान ने कह दिया कि वो अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे और अगर करेंगे तो उसके लिए उनकी एक शर्त है। बता दें कि लास्ट वीकेंड का वार एपिसोड में पागलपंती की टीम शो को प्रमोट करने पहुंची। इस दौरान उर्वशी, सलमान से पूछती हैं कि वो बिग बॉस के कितने सीजन होस्ट कर चुके हैं। जिसके जवाब में अनिल कपूर कहते हैं 10। फिर सलमान कहते हैं 10 सीजन हो गए हैं। सलमान कहते हैं, अब बस हो गया। अब ये लास्ट सीजन गै। अब जब तक ये प्राइज नहीं बढ़ाएंगे तब तक कुछ नहीं करूंगा।
बता दें कि इस सीजन के लॉन्च के दौरान सलमान ने कहा था कि वो हर साल सोचते हैं कि अब शो को होस्ट नहीं करेंगे। लेकिन फिर मेकर्स उन्हें शो को होस्ट करने के लिए मना ही लेते हैं।
स्रोत-hindustaan