बिग बॉस 13′ में होने वाली है इस भोजपुरी सुपरस्टार की एंट्री
Bigg Boss 13: ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि शो में जल्दी ही वाइल्ड कार्ड एंट्री (Wild Card Entry) होने वाली है. बिग बॉस को लेकर खास बात तो यह है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले यह कंटेस्टेंट भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हैं, जिन्होंने अपने गानों और फिल्मों से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई हुई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन बिग बॉस (Bigg Boss) से जुड़े फैन पेज पर इस बात की जानकारी दी जा रही है. वहीं, खेसारी लाल यादव से जुड़े लोगों ने उनके आने की पुष्टि की है.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की वाइल्ड कार्ड एंट्री की यह सूचना ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) से संबंधित एक पेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए दी है. बिग बॉस खबरी की सुचना के अनुसार इस सीजन के पहले फिनाले में छह वाइल्ड कार्ड लोगों की एंट्री होगी, जिनमें खेसारी लाल यादव भी शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना मिलना अभी बाकी है. बता दें कि खेसारी लाल यादव की एंट्री से पहले भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की भी एंट्री को लेकर खबरें आई थीं.