भोजपुरी सिनेमा इन दिनों बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रहा है. जहां एक तरफ भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग विदेशों में होने लगी है, वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी स्टार्स की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है. अब खेसारी लाल यादव को ले लीजिए. खेसारी की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि उनकी भोजपुरी फिल्में आते ही हिट हो जाती है. वहीं उनके गाने तो आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते दिख जाते हैं. हाल ही में उनका एक गाना ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि इस गाने में खेसारी के साथ काजल राघवानी नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस नजर आ रही हैं.
यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा ये गाना है खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस अंतरा सिंह का. इस गाने में ये दोनों सुपरस्टार्स धमाकेदार डांस के साथ-साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. खेसारी और अंतरा का गाना ‘मौका देके देख’… भोजपुरी सिनेमा का सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा रोमैंटिक गाना है. ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. यहां देखें खेसारी और शीतल का ये जबरदस्त भोजपुरी गाना-