आमिर खान संग शादी और संजय दत्त संग रिलेशनशिप की खबरों पर प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी, दिया यह जवाब
साल 2002 में जब आमिर खान की शादी पहली पत्नी रीना दत्ता से खत्म हुई थी, तो प्रीति जिंटा पर ऊंगलियां उठने लगी थीं। प्रीति जिंटा और आमिर खान ने ‘सीक्रेट शादी’ कर ली है, यह खबर मार्केट में आग की तरह फैली थी। सिमी ग्रेवाल के चैट शो ‘रॉन्डवू विद सिमी ग्रेवाल’ में प्रीति जिंटा ने आमिर संग अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।
प्रीति जिंटा ने कहा कि आमिर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। दिल चाहता है से हम दोनों के बीच काफी अच्छा वर्किंग रिलेशनशिप बना। जब आमिर खान की पर्सनल लाइफ में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, तो मैं ही थी जो आमिर के सबसे करीब थी। क्योंकि आखिरी फिल्म उन्होंने मेरे साथ ही की थी। तो अचानक से मैं मिस्सेस आमिर खान बन गई। उस समय मैं सभी से सिर्फ यही कहती नजर आ रही थी कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। मेरी आमिर संग शादी नहीं हुई है।
प्रीति जिंटा पर संजय दत्त के साथ रिलेशनशिप में रहने पर भी सवाल उठे। और इस बात ने मार्केट में काफी तूल पकड़ा। इस बारे में बात करते हुए प्रीति जिंटा कहती हैं कि मैं असल में काफी शॉक्ड हो गई थी, ये सुनकर कि मैं संजय संग रिलेशनशिप में हूं। मैं काफी नाराज भी हुई। मैं संजू से प्यार करती हूं, जो कि मैं बचपन से करती हूं। मेरे लिए वह एकदम पिता समान रहे हैं। मुझे वह प्रीति नहीं बल्कि याकू बुलाते हैं। उन्होंने हमेशा मुझे एक बच्चे की तरह देखा है। मेरे गले में हाथ डालकर वह मेरा हाल-चाल पूछा करते हैं। तो जब मुझे उनके साथ लिंकअप किया गया तो मेरे लिए यह काफी गंदा एक्सपीरियंस रहा।
आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ संग शादी की थी। शादी से पहले ये दोनों पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे। पिछले महीने प्रीति जिंटा ने अपनी चौथी सालगिरह मनाई है।
Source – Hindustan