सिद्धार्थ ने की देवोलीना की तारीफ, तो शरमाकर देवोलीना ने पल्लू से छिपाया चेहरा
बिग बॉस के बीते रात वाले एपिसोड में काफी कुछ हुआ। शो में सिद्धार्थ-देवोलीना की बॉन्डिंग के साथ-साथ हिन्दुस्तानी भाऊ और विशाल के साथ बहस भी हुई। बीते एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे के गले में टैग्स लगाने थे। इस दौरान सिद्धार्थ ने देवोलीना को सबसे एंटेटेनर कहा जिसे सुनकर पहले देवोलीना ने अपने सिर पर पल्लू रख लिया था। इसके बाद उन्होंने इस टैग को देवोलीना के गले में पहनाया। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ये देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
वहीं जब सिद्धार्थ ने देवोलीना को ये टैग पहनाया तो देवोलीना पहले शरमाईं और फिर उन्होंने सिद्धार्थ के पैर भी छुए।
इन सबके बाद विशाल और भाऊ के बीच भी काफी बहस हुई। दरअसल, विशाल ने भाऊ को कहा कि उनपर बोल बच्चन टैग जाता है क्योंकि वो राग बहुत देते हो। इसके बाद भाऊ भड़क जाते हैं और कहते हैं, मैं किसी को गाली नहीं देता हूं। इधर कोई शरीफ नहीं बैठा है।
स्रोत-हिन्दुस्तान