शराब तस्करी पर पूर्ण रोक लगे
सिकटी थाना परिसर में शुक्रवार को भारत-नेपाल के पुलिस व एसएसबी अधिकारियों की समन्वय बैठक की गई। पुलिस इंस्पेक्टर बैद्यनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुई क्रॉस बॉर्डर की बैठक में मद्यनिषेध पर चर्चा हुई। नेपाल से हो रही शराब तस्करी पर कैसे पूर्ण रोक लगे इस पर विस्तार से चर्चा की गयी। एसएसबी के जवानों द्वारा लगभग हर रोज शराब व तस्कर को पकड़ने के बाद भी शराब तस्करी पर विराम नहीं लगने पर चिंता व्यक्त की गई।
इस मामले में नेपाल पुलिस को भी सख्त होने को कहा गया ताकि नेपाल से भारत शराब की तस्करी न हो सके। इसके अलावा भारत—नेपाल सीमा के पास आपराधिक गतिविधियों पर एसएसबी, सिकटी, कुआड़ी पुलिस व नेपाल पुलिस के भी सक्रियता का निर्णय लिया गया। बाहर से आने वाले घुसपैठियों को रोकने पर विचार विमर्श किया गया। अधिकारियों ने कहा कि भारत—नेपाल सीमा पूरी तरह खुला है। इससे आतंकवादी व घुसपैठिए असानी से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर कोई बड़ी घटना कर सकते हैं। कहा कि अगर एसएसबी व इन थानों की पुलिस नेपाली पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्य करें तो ऐसी घटना को रोका जा सकता है।
बैठक में सिकटी थानाध्यक्ष उमेश कुमार, कुआड़ी ओपी प्रभारी लालमोहर सिंह, एसएसबी सिकटी कैम्प प्रभारी मनोहर लाल, नेपाल के रंगेली थाना के उप निरीक्षक के कार्की समेत पुलिस व एसएसबी के जवान उपस्थित थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान