रानीगंज के फरकिया सरपंच सहित सभी नामजद फरार
रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बौसीं थाना क्षेत्र स्थित फरकिया पंचायत में एक पुरुष व एक विधवा महिला के साथ अमानवीय व्यवहार करने के मामले में सरपंच सहित 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी गांव में सन्नाटा पसरा है।
सभी नामजद फरार हैं। शनिवार को सरपंच के घर में ताला लटका मिला और दरबाजे पर कोई नहीं दिखा। बता दें कि एक पुरुष व विधवा के साथ बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद महिला के पिता के बयान पर शुक्रवार को सरपंच सहित 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी नामजद भूमिगत हो गये हैं। वहीं दूसरी और घटना के एक सप्ताह के अधिक समय बीत जाने के बाद भी अबतक महिला व पुरुष का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शनिवार को घटना के मुख्य अभियुक्त फरकिया पंचायत के सरपंच मो. असलम के घर दिन में ताला लटका था, उनके परिवार के सदस्य भी नहीं थे। गायब महिला के भाई ने बताया कि अपनी बहन को हर जगह ढूंढ लिए हैं अबतक कोई पता नहीं चल सका है। बौसीं थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गायब महिला व अधेड़ की खोजबीन की जा रही है। वहीं सरपंच का मोबाइल ऑफ आ रहा था।
स्रोत-हिन्दुस्तान