मटर व काली मिर्च के साथ दो धराये
एसएसबी 56 वीं वाहिनी बीओपी आमगाछी व सिकटिया के जवानों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर तस्करी के 86 किलो मटर व 72 किलो काली मिर्च के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक टेम्पो व दो साइकिल भी जब्त किया गया है। एसएसबी जवानों ने यह कार्रवाई देर रात की है। जानकारी के अनुसार आमगाछी के जवानों ने 72 किलो काली मिर्च व 14 बोरी 72 किलो मटर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। साथ ही दो साइकिल को भी जब्त किया। साइकिल, मटर व कालीमिर्च की अनुमानित कीमत 29 हजार छह सौ आंकी गई है। हालांकि इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। उप निरीक्षक राहुल कौशिक ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी कर मटर व काली मिर्च की खेप आ रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति मो. कदीम जोगबनी थाना क्षेत्र के चन्द्रामोहन गांव का रहने वाला है। वहीं एसएसबी 56 वीं वाहिनी सिकटिया के बीओपी जवानों ने तस्करी के 14 बोरा मटर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक टेम्पो भी जब्त किया है। टेम्पो सहित मटर की अनुमानित कीमत 91 हजार बतायी गई है। इस संबंध में दारोगा वरुण कुमार राय ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली की तस्करी का मटर नेपाल से भारत आ रहा है। वरीय पदाधिकारी से आदेश प्राप्त कर स्पेशल पेट्रोलिंग पाटी की मदद से नया टोला सिकटिया के निकट नेपाल की और से आ रहे एक टेम्पो को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में 14 बोरा मटर बरामद किया गया। चालक पवन पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मटर सहित टेम्पो व चालक को कस्टम कार्यालय के हवाले कर दिया गया है।