बीडीओ ने पीड़ितों से मिलकर राहत अनुदान देने का दिया आश्वासन
मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा मंजु कुमारी कनकन ने भरगामा प्रखंड के खजुरी पंचायत स्थित वार्ड दो पहुंचकर बाढ़ पीड़ित लोगों के घर पहुंचकर जायजा लिया। बीडीओ मंजु कुमारी कनकन खजुरी पंचायत के वार्ड दो के बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलकर राहत अनुदान देने का आश्वासन दिया है। बाढ़ से पीड़ित लोगों ने बीडीओ कनकन से कहा की लगातार हो रही बारिश के कारण बिलेनियां नदी में जल स्तर काफी बढ़ चुका है। डायवर्सन के समीप नदी का पानी अवरुद्ध है। जिसके चलते पानी का निकासी कम हो रहा है। जिसके चलते खजुरी वार्ड 1,2,8,9 निवासी के घर में पानी घुस गया है। लोग पानी घुसने से त्राहिमाम है। 72 घंटे से घर में चूल्हा नही जला है। हमलोग भूखे प्यासे है।
स्रोत-दैनिक जागरण