जंगियों के करतब देखने को उमड़ी भीड़
शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में अररिया ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम मनाई गई। इस दौरान या हुसैन के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। मौके पर ताराबाड़ी थाना, मदनपुर व बैरगाछी ओपी के दर्जनों कर्बला मैदान में जंगियों के करतब देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
खासकर अररिया प्रखंड के चर्चित ऐतिहासिक कर्बला मैदान झौआ पलासी में झमटा, झौआ, मोमिन टोला, घूरन टोला, पलासी बाजार, परताहा, सगुना आदि गांव सहित क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायतों से ताजिया के साथ अखाड़े पर पहुंचकर एक से बढ़कर एक खतरनाक व हृदय विदारक करतब दिखाए। इसके अलावा ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ, पेरवाखोड़ी मदनपुर ओपी क्षेत्र के कामतबाड़ी, मदनपुर, पोखरिया, बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर, बैरगाछी, कोशकीपुर, बसंतपुर आदि कर्बला मैदान में जुलूस के साथ जंगी पहुंचकर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया। मौके पर ताराबाड़ी थानेदार राम अयोध्या राम, बैरगाछी ओपीध्यक्ष हरेंद्र कुमार, मदनपुर ओपीध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के अलावा दारोगा मनोज सिंह, आनंद तिवारी, संतोष ठाकुर, बिनोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद थे। मौके पर मुखिया धर्मानंद ऋषिदेव, सरपंच छोटू सिंह, पंसस रजनीश सिंह उर्फ लल्लु सिंह पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, शोएब आलम, जमील अंसारी, संजय साह आदि सहित हजारों लोग मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान