अररिया में डांडिया का दर्शकों ने लुत्फ उठाया
शहर के समिति दुर्गा मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस बार भी बिजया सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम पूजा कमेटी के देवव्रत चौधरी, अमित साह, बबलू व दीपक समेत पुजारी प्रताप जैन ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया।
इस दौरान स्थानीय व अररिया कला केन्द्र के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। खासकर …घुंघट में चांद होगा, मैने पायल है छनकाई आदि हिन्दी व मैथिली आदि गीतों पर प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। डांडिया नृत्य में बच्चों ने अपनी बेहतर प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। बेहतरीन प्रस्तुति पर तालियों की गूंज से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा। सम्मेलन में देर शाम तक दर्शक डटे रहे।
बताया कि बिप्पु, राजा, गरिमा, तानिया, अदिति, रितिका, ऐलिश, आस्था, राधा, नेहा, सोनाक्षी, खनक, हर्षिका, बैष्णवी, श्वेता, पिहू, बैष्णवी व सिमरन की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। विभिन्न कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को लेकर पूजा कमेटी से जुड़े लोग काफी सक्रिय दिखे।
स्रोत-हिन्दुस्तान