Home अररिया विधायक विद्यासागर केसरी ने किया एक करोड़ तीस लाख रुपये लागत वाली सड़को और नालों का शिलान्यास।

विधायक विद्यासागर केसरी ने किया एक करोड़ तीस लाख रुपये लागत वाली सड़को और नालों का शिलान्यास।

0 second read
Comments Off on विधायक विद्यासागर केसरी ने किया एक करोड़ तीस लाख रुपये लागत वाली सड़को और नालों का शिलान्यास।
0
462

फारबिसगंज (अररिया)-फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सोमवार को मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क व नालों का शिलान्यास एवं उद्घाटन विधायक विद्यासागर केसरी के द्वारा किया गया। जिसमे नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत, पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल के अलावे वार्ड पार्षद एवं बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। मौके पर विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षदो के सहयोग से सड़क एवं नाले का उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्य किया गया है। विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहर का भी विकास उनके द्वारा किया जा रहा है विधायक ने कहा कि शहर में नाना एवं सड़क निर्माण के अलावे स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सहित कई योजनाओं का शुभारंभ उनके द्वारा किया गया है। कोरोना महामारी में उनके पहल पर स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में बने कोविड अस्पताल में वेंटीलेटर सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे सुभाष चौक पर फ्लाई आवर एवं सदर रोड का चौड़ीकरण सहित शहर के अन्य सड़क पर कार्य होना बांकी है। वही अन्य सड़कों के विकास कार्य में तेजी लाया जा रहा है। मौके पर विधायक के अलावे पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, भाजपा नगर अध्यक्ष रजत सिंह, ओम प्रकाश केसरी, हरि नारायण सिंह, प्रेम केसरी, मुन्ना झा, संजय केसरी, मनोज भगत, वार्ड पार्षद हेमन्त रजक उर्फ संजय रजक, अमित कुमार साह, संतोष राय, विपिन मेहता, संजय केसरी, मनोज सिंह, कन्हैया गुप्ता, असफाक आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Shoaib akhtar
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

फारबिसगंज:ह्यूमन एंड एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी की हुई पहली बैठक,कई विषयों पर लिया गया फैसला।

फारबिसगंज:22 अगस्त 2021 रविवार को स्थानीय पोखरबस्ती अंसारी चौक स्थित ऑक्सफ़ोर्ड कोचिंग सेंट…