फारबिसगंज में तुषार कौशिक बने टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ टीपीएसएस के फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष
फारबिसगंज (अररिया): टीईटी शिक्षकों की विभिन्न समस्या एवं उसके समाधान को लेकर स्थानिय टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज डाइट फारबिसगंज के प्रांगण में टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुई। टीईटी शिक्षकों की समस्या के समाधान हेतु प्रखंड इकाई फारबिसगंज का गठन कॉलेज के प्रांगण में जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज की अध्यक्षता तथा जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता,जिला वरीय उपाध्यक्ष दीनबंधु यादव, जिला उपाध्यक्ष कैसर रे•ा अंसारी तथा रानीगंज प्रखण्ड उपाध्यक्ष रामलाल कुमार मंडल के निगरानी में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से प्रखंड संयोजक प्रवीन्द्र नारायण पांडेय, संरक्षक एहसान अंसारी, अध्यक्ष- तुषार कौशिक, प्रधान सचिव गालिब अनवर, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार, महासचिव- राजीव आनंद, प्रवक्ता शोभाकांत शास्त्री, कार्यालय सचिव मणिभूषण, उपाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार, अचलदेव यादव, उपसचिव बाबूल कुमार एवं सभाजीत मौर्य को मनोनीत किया गया। बैठक में संघ द्वारा स्नातक ग्रेड शिक्षकों का प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति केस जीतने के बाद इसका लाभ लेने की रणनीति, टीईटी शिक्षकों को सहायक अध्यापक का दर्जा एवं बेहतर स्केल देने, प्रशिक्षित शिक्षकों को दो वर्ष ग्रेड पे से वंचित रखने के खिलाफ एवं रेगुलर मोड में प्रशिक्षण किये टीईटी शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड पे देने हेतु संघ द्वारा दायर याचिका पर पहली ही सुनवाई में हुई जीत पर टिइटी शिक्षकों ने प्रदेश संयोजक राजू सिंह और टीपीएसएस टीम को बधाई दिया।साथ ही साथ मौके पर जिले के टीईटी शिक्षकों के समस्याओं के समाधान की रणनीति बनाई गयी।