Home अररिया अररिया : खड़े ट्रैक्टर के ट्रॉली से एसएसबी ने किया गांजा बरामद,वाहन स्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने घण्टो थाने का किया घेराव।

अररिया : खड़े ट्रैक्टर के ट्रॉली से एसएसबी ने किया गांजा बरामद,वाहन स्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने घण्टो थाने का किया घेराव।

2 second read
Comments Off on अररिया : खड़े ट्रैक्टर के ट्रॉली से एसएसबी ने किया गांजा बरामद,वाहन स्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने घण्टो थाने का किया घेराव।
0
307
seemanchal

अररिया : खड़े ट्रैक्टर के ट्रॉली से एसएसबी ने किया गांजा बरामद,वाहन स्वामी के गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने घण्टो थाने का किया घेराव।

वैसे तो अररिया जिला सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल से सटे होने के कारण हमेशा से तस्करों के लेकर सुर्खियों में रहा है। इसका कारण यह है कि यह खुली सीमा है। जिस कारण इसका फायदा तस्कर आराम से उठा लेते हैं। वैसे सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी की तैनाती भी है फिर भी तस्कर किसी न किसी तरह से तस्करी कर लेते हैं। चाहे नकली दवा हो या अवैध मादक पदार्थ या फिर अन्य कोई भी खाद्य पदार्थों की तस्करी इस पर एसएसबी लगाम तो लगाने की कोशिश करते रहते हैं ओर सफल भी होते हैं। परंतु कभी कभी इस मामले में

गलत लोग भी फस जाते हैं और इसकी सजा उन्हें भुगतना भी पड़ता है और सुरक्षा में तैनात एसएसबी को भी इस विरोध का सामना करना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला जिले के बसमतिया ओपी क्षेत्र में देखने को मिला जहाँ एसएसबी के द्वारा एक समाजसेवी के ट्रैक्टर के ट्रॉली से गांजा बरामदगी के बाद उसे बसमतिया ओपी पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद बसमतिया के ग्रामीणों ने बसमतिया थाने का घेराव कर जमकर प्रशाशन के प्रति बवाल काटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला बीओपी प्रभारी के द्वारा बसमतिया मेन रोड में खड़े ट्रैकटर के ट्रॉली से लगभग 4 किलो गांजा को बरामद किया गया था जिसको लेकर शुक्रवार के सुबह टहलने गए ट्रैक्टर मालिक को सादे वर्दी में एसएसबी ने गिरफ्तार कर बसमतिया ओपी में अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया। वही गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही लगभग हजारो की संख्या में स्थानीय पुरूष व महिलाएं हाथ मे तख्ती लिए गिरफ्तारी का विरोध प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया। वही ट्रैक्टर मालिक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति को साजिश के तौर पर फसाया गया है। कहा कि ट्रैक्टर कई दिनों से एक ही जगह खड़ा था। उसने आरोप लगाया है कि किसी के द्वारा उसके खड़े ट्रेक्टर गांजा रख कर उसके पति को फ़सा दिया है। वही दर्जनों ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे किसी के बहकावे में आकर समाजवादी को फंसाने के काम कर रहे हैं। वही मौके पर पहुंचे फारबिसगंज डीएसपी गौतम कुमार मीडिया कर्मियों से बिना कुछ जबाब दिये बचने की कोशिश करते रहें।
वाइट:- चुन्नीलाल मेहता।
वाइट:- पत्नी देवकी देवी।
वाइट:- बदिउद्जना
वाइट:- अमरीका देवी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…