फारबिसगंज शहर में कल महिला के शव की क्लिनिक के बहार फेका गया
कल फारबिसगंज शहर में एक महिला की मौत हो गयी जानकारी के अनुसार ये महिला अपना इलाज करवाने एक निजी क्लिनिक में गए थे और उसी दौरान उसकी मौत गए गयी. उसके शव की बीच रहते पर फेक दिया गया गया घंटो बीत जाने के बाद भी उनके कोई भी रिस्तेदारो के उपस्तिथि नहीं देखी गयी जिसका कारण उसका शव वही पड़ा रहा. और शहर में इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी.