Home अररिया बिहार में एसबीआई ATM तोड़कर लाखों की चोरी, चोरों का हाईटेक तरीका जान रह जाएंगे दंग – THEFT IN ARARIA

बिहार में एसबीआई ATM तोड़कर लाखों की चोरी, चोरों का हाईटेक तरीका जान रह जाएंगे दंग – THEFT IN ARARIA

4 second read
Comments Off on बिहार में एसबीआई ATM तोड़कर लाखों की चोरी, चोरों का हाईटेक तरीका जान रह जाएंगे दंग – THEFT IN ARARIA
0
14

बिहार में एसबीआई ATM तोड़कर लाखों की चोरी, चोरों का हाईटेक तरीका जान रह जाएंगे दंग – THEFT IN ARARIA

अररिया में एसबीआई एटीएम तोड़कर लाखों की चोरी की गई. चोरों ने हाईटेक तरीके से एटीएम तोड़कर घटना को अंजाम दिया है.

अररिया: बिहार के अररिया में अज्ञात चोरों ने एटीएम काटकर लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी का हाईटेक तरीका देख हर कोई हैरान है. मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नरपतगंज फारबिसगंज एनएच 27 पंचगछिया स्थित एसबीआई एटीएम का है. जहां शटर को हाईटेक तरीके से काटकर एटीएम से लाखों रुपये निकाल लिये गये. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद सभी चोर चार चक्का वाहन से फरार हो गए.

एसबीआई एटीएम तोड़कर लाखों की चोरी: घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने घटनास्थल पहुंचकर कई बिंदुओ पर जांच पड़ताल की. अज्ञात चोरों की पहचान और चोरी का रकम की बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि रविवार की शाम तक एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी के द्वारा नरपतगंज थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. वहीं चोरी की गई राशि करीब 13 लाख मानी जा रही है.

 

हाईटेक तरीके से एटीएम में चोरी: भारतीय स्टेट बैंक चंदा पंचगछिया के मुख्य द्वार पर है, जो रविवार की सुबह बंद था. इसके बाद बताया जा रहा है कि चार चक्का वाहन से अज्ञात चोर पहुंचे और एटीएम का शटर गैस कटर से काटकर उसके अंदर पहुंच गये. चोरों ने एटीएम को तोड़ते हुए उसमें रखे सारे रुपये निकाल लिये और करीब 10 से 15 मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर वापस निकल गए. इसी बीच अचानक एटीएम में आग लगने से सड़क से जा रहे लोगों की नजर पड़ी और भीड़ जमा हो गई.

शाखा प्रबंधक ने की जांच: जानकारी मिलते ही स्थानीय घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद शाखा प्रबंधक को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही शाखा प्रबंधक ने पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की और स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. मामले को लेकर शाखा प्रबंधक अरुण कुमार पासवान ने बताया कि एटीएम से अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपये की चोरी घटना को अंजाम दिया गया है.

“इस एटीएम में बैंक से बाहर कंपनी के द्वारा राशि डाला जाता है. इसलिए कंपनी के कर्मी के द्वारा ही थाना में आवेदन दिया जाएगा. चोरों ने यहां से लाखों की चोरी की है.”-अरुण कुमार पासवान, शाखा प्रबंधक

क्या कहते हैं एसडीपीओ?: मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि एटीएम से लाखों रुपये की चोरी करना बहुत ही गंभीर मामला है. हाईटेक तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कंपनी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर चोरी कांड का जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा.

“कंपनी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी. चोरी की गई राशि करीब 13 लाख मानी जा रही है.”-मुकेश कुमार, एसडीपीओ

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…