अररिया के फुलकाहा में हथियार के साथ दो किशोर धराये
संध्या गश्ती के दौरान फुलकाहा पुलिस ने बुधवार की शाम बिना नंबर की बाइक के साथ दो किशोर गिरफ्तार किया। जांच करने पर इन किशोरों के पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस व चाकू बरामद हुआ। फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों किशोर में चचेरे भाई है। दोनों फुलकाहा थाना क्षेत्र अंचरा गांव स्थित बहन के ससुराल से भैया दूज मनाकर लौट रहा था। बताया कि इसी दौरान बथनाहा बीरपुर मुख्य मार्ग में सुरसर कटान पुल के पास जब दोनों लड़के की तलाशी ली गई तो एक छह राउंड वाली पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों किशोर ने पहले तो पास के झाड़ी में लावारिस अवस्था में हथियार मिलने का बहाना बनाया जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने बरामद हथियार खुद के होने की बात स्वीकार कर ली। फिलवक्त दोनों नाबालिग को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है। गिरफ्तार किए गए दोनों नाबालिग सुपौल जिले के हरने वाले है।
स्रोत-हिन्दुस्तान