Home अररिया छात्रा को भेजता था आपत्तिजनक मैसेज, आरोपी शिक्षक निलंबित, DPO का एक्शन – TEACHER SUSPENDED IN ARARIA

छात्रा को भेजता था आपत्तिजनक मैसेज, आरोपी शिक्षक निलंबित, DPO का एक्शन – TEACHER SUSPENDED IN ARARIA

4 second read
Comments Off on छात्रा को भेजता था आपत्तिजनक मैसेज, आरोपी शिक्षक निलंबित, DPO का एक्शन – TEACHER SUSPENDED IN ARARIA
0
31

छात्रा को भेजता था आपत्तिजनक मैसेज, आरोपी शिक्षक निलंबित, DPO का एक्शन – TEACHER SUSPENDED IN ARARIA

अररिया में छात्रा को आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में बीपीएससी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. डीपीओ ने ये कार्रवाई की है.

अररिया: गुरु और शिष्या का संबंध पिता और पुत्री का माना जाता है, इसके बावजूद अररिया में एक शिक्षक अपनी छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजा करता था. अब शिकायत के बाद डीपीओ ने कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. निलबित शिक्षक को प्रखंड संसाधन केंद्र सिकटी में योगदान का निर्देश दिया गया है. इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

दसवीं की छात्रा को भेजा गंदा मैसेज: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोप में विद्यालय में कार्यरत बीपीएससी टीयर 2 के शिक्षक विमल कुमार मांझी को निलंबित कर दिया गया. 23 जनवरी को ही उसे निलंबित करने का अनुशंसा की गई थी. जिस पर डीपीओ स्थापना रविरंजन ने मंगलवार को मुहर लगा दी.

शिकायत के बाद परिजनों ने काटा बवाल: आरोप है कि बीपीएससी टीयर 2 के द्वारा चयनित शिक्षक विमल मांझी ने लगभग आठ दिन पहले विद्यालय में पढ़ने वाली एक दसवीं की छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजा था. छात्रा ने अपने परिजनों ने उस अश्लील मैसेज की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिकायत की और स्कूल में हंगामा भी किया.

शिक्षक ने कबूली अपनी गलती: मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल नरपतगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव नारायण सुमन की दी. उन्होंने जानकारी मिलते ही विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की. पीड़ित परिजन और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में आरोपी शिक्षक से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान शिक्षक ने गलती से मैसेज भेजे जाने की बात को स्वीकार किया. जिसके बाद प्रधानाध्यापिका नीलोफर ने 21 जनवरी को निर्गत आवेदन पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने 23 जनवरी को विमल मांझी को निलंबित करने का अनुशंसा की थी. अब डीपीओ स्थापना रविरंजन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है, जिसको लेकर पत्र जारी कर दिया गया है.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

MP Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में 11 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती शुरू

MP Teacher Recruitment 2025: मध्यप्रदेश में 11 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती शुरू MP Teacher R…