Home अररिया अररिया के फारबिसगंज में 59 रोगियों के आंखों का हुआ सफल ऑपरेशन

अररिया के फारबिसगंज में 59 रोगियों के आंखों का हुआ सफल ऑपरेशन

0 second read
Comments Off on अररिया के फारबिसगंज में 59 रोगियों के आंखों का हुआ सफल ऑपरेशन
0
151

अररिया के फारबिसगंज में 59 रोगियों के आंखों का हुआ सफल ऑपरेशन

फारबिसगंज में लाइफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन में आंखों के 59 मरीजों का सफल ऑपरेशन हुआ। सवेरे से ही स्थानीय आईटीआई स्थित ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी।

जांच के बाद 98 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए हुआ मगर सूगर व बीपी को लेकर सिर्फ 59 मरीजो का ही ऑपरेशन हो पाया। इस दौरान स्काउट एण्ड गाईड, यूथ फोर फारबिसगंज सहित कई संगठनों ने इस अभियान में भरपूर सहयोग दिया। खासकर स्काउट एंड गाईडों द्वारा बुजुर्ग व असहाय महिला तथा पुरूष मरीजों को सहायता प्रदान किया गया। इस मौके पर लाईफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन के इंचार्य अनिल पे्रम सागर डी, एसडीओ योगेश कुमार सागर, नोडल पदाधिकारी डा. अजय कुमार सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डा. आशुतोष कुमार, जागरण कल्याण भारती के संयज कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व वोलेन्टियर्स सक्रिय रहे। सुरक्षा के मद्देनजर चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी। इधर आंख का सफल ऑपरेशन कराने के बाद सहदेव प्रसाद साह, अररिया, उपेन्द्र मंडल, कटहरा, नारायण मंडल, बेलई, मो. अब्बास, चौरा परवाहा, महारगी मंडल, किरकिचिया, विश्वनाथ भगत, कामता, फतेचंद पासवान, कुपारी, सुरेश मंडल, सिमरबनी, सीताराम मंडल, बरदाहा, सुरेश साह, पटेल चौक, सज्जाद अंसारी, पोखर बस्ती आदि मरीजों ने बताया कि बड़ी सहुलियत के साथ लाईफ लाइन ट्रेन में उन लोगों का ऑरपेशन हुआ। वहीं दूसरी ओर इस दिशा में प्रशासन द्वारा प्रचार प्रसार की जा रही है। जिले के सभी क्षेत्रों से मरीजो का आना जारी है। शनिवार को कैंसर का कोई भी मरीज नहीं आया मगर आंख रोगियों की भीड़ लगी रही।

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…