महादलित/दलित बाहुल्य बसावटों/टोलों में आवश्यकतानुसार CSC निर्माण कराया
LSBA अंतर्गत 100% स्वच्छता अच्छादन हेतु सभी ग्रामों के महादलित/दलित बाहुल्य बसावटों/टोलों में आवश्यकतानुसार प्राथमिकता के आधार पर सामुदायिक स्वच्छता परिसर CSC निर्माण कराया गया है, जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच द्वारा इसकी गुणवत्ता की जांच पदाधिकारी द्वारा कराया जा रहा है