Home अररिया बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के तत्वधान में जिला इकाई अररिया के बैनर तले एकत्रित हो कर बैठक आयोजित की गई

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के तत्वधान में जिला इकाई अररिया के बैनर तले एकत्रित हो कर बैठक आयोजित की गई

0 second read
Comments Off on बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के तत्वधान में जिला इकाई अररिया के बैनर तले एकत्रित हो कर बैठक आयोजित की गई
0
313

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के तत्वधान में जिला इकाई अररिया के बैनर तले जिले के सभी विभाग में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक दिनांक 31.01.2021 को संघ की मजबूती के लिए एवं अन्य मुद्दों पर एकत्रित हो कर बैठक आयोजित की गई. जिसमें सैकड़ो की संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद थे, बैठक में सर्वप्रथम वैसे कार्यपालक सहायक की सेवा पर चर्चा की गई, जिनकी सेवा आठ से दस वर्ष की अवधि को पूर्ण कर चुके है. जिनकी एक सूची तैयार कर प्रदेश के संघ को भेजा गया है. इस संबंध में कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई के अध्यक्ष श्री मनीष कुमार ठाकुर ने बताया की सरकार के सभी कार्य योजना को लेकर हम सभी अपने कार्य को पूर्ण सजग रहते हुए उसको ससमय पूर्ण करते है, पर सरकार ने दोहरी नीति के तहत हमलोगों को हमेशा से नजरअंदाज किया जाता रहा है, श्री ठाकुर ने बताया की सरकार की नई नीति के तहत संविदा कर्मी को एक महीने की सैलरी दे कर उनको बाहार का रास्ता दिखाने के प्रयास में है, पर हम इसको कामयाब नहीं होने देंगे, आगे उन्होंने बताया की हम सब इसके खिलाफ है और आज पुरे बिहार के सभी संविदा कर्मी के साथ पटना में बैठक चल रही है, बैठक में जो भी निर्णय आयेगा, हमलोगो उसका पूर्ण समर्थन करेंगे और सरकार के सामने अपनी जायज मांगो को रखेंगे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा की संघठित एकता और मजबूती के लिए हमारी एकता जरुरी है किसी भी साथी के साथ होने वाले अन्नाय का विरोध सभी कार्यपालक सहायक एक बैनर तले कर पायेंगे और इसमें हमलोगों शोषण मुक्त कार्य संस्कृति का विकास कर पायेंगे. उन्होंने कहा संघठन की मजबूती के लिए प्रत्येक सदस्यों की सहभागिता आवश्यक है. प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी और परस्पर सवांद होने से संघठन की एकता और मजबूती कायम रह सकती है. संघ की ओर से आगे बात रखते हुए मीडिया प्रभारी ने कहा की संघ की मजबूती के लिए छोटे छोटे स्तर पर समूह बना कर अपनी एजेंडा को सभी लोगो को जागृत करते हुए संघ की एकता को मजबूत किया जा सकेगा.
पिछले साल कोरोना जैसे महामारी की वजह से लम्बे समय से संघ की बैठक न होने के वजह से संघ को फिर से जिले भर के इकाई अंतर्गत रिक्त पड़े विभिन्न पदों का चुनाव किया गया है, जिसमें प्रखंड स्तर पर पंचायत राज विभाग के प्रखंड कार्यपालक सहायक एवं जिले के अन्य विभाग को समन्वयक के साथ साथ कोषाध्यक्ष का प्रभार दिया है ताकि सभी लोगो को संघ की मजबूती के प्रति एकबद्ध किया जा सके. मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्री आलोक कुमार झा, जिला कोषाध्यक्ष दिलशाद आलम, मीडिया प्रभारी श्री आदित्य प्रियदर्शी, श्री अमरेन्द्र कुमार कुसुम, नरेन्द्र कुमार नीरज, आदित्य कुमार, प्रियंका कुमारी, निकिता कुमारी, निधि कुमारी, अनुप्रिया, निधि कुमारी, सुदेशना गिरी, अजीत कुमार, ललित कुमार समेत अन्य विभाग के कार्यपालक सहायक मौजूद थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…