
अररिया: एसएसबी ने 120 लोगों को दी दवा
एसएसबी 56 वीं बाहिनी सिकटिया द्वारा एमसीए प्रोग्राम के तहत सोमवार को मध्य विद्यालय सिकटिया में चिकित्सा कैम्प आयोजित किया। कैम्प में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार द्वारा इलाज किया गया।
इन्सपेक्टर रमेश चन्द्र मल्होत्रा ने बताया कि कैम्प में आस पास के गांव के पहुंचे 120 पुरुष, महिला व बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई है। उन्होंने कहा कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को राष्ट्रीय भावना जागृत करने और लोगों के जीवन स्तर सुधार का भी काम करती है। मौके पर सब इन्सपेक्टर अंकूर, सहायक सब इन्सपेक्टर रतन लाल के अलावे प्रधानाध्यापक बिनोद सिंह, राज कुमार सिंह, आलोक सिंह, जवान ललन कुमार साह, लैकेन्द्र कुमार, विपीन कुमार, नवीन चन्द्र पाण्डेय सहित आ पास के कैम्प के जवाने भी मौजूद थे।
HINDUSTAAN