जोगबनी थाना परिसर में अधिष्ठापित सायरन का मॉकड्रिल किया गया
बाढ़ आपदा से लोगों को सचेत एवं सजग करने लिए अररिया जिला प्रशासन द्वारा कुल 6 स्थानों पर सायरन अधिष्ठापन किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 22 जून 2021 को रात्रि 8 बजे जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की उपस्थिति में जोगबनी थाना परिसर में अधिष्ठापित सायरन का मॉकड्रिल किया गया