अररिया: सर्द हवा व शीतलहर का कहर जारी, बड़े-बूढ़ों के लिए बनी आफत
कोहरा, शीतलहर व पाले का कहर लगातार जारी है। सोमवार की दोपहर धूप तो निकली लेकिन शाम होते होते कनकनी शुरू हो गई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुल मिलाकर कड़ाके की ठंड से तनिक भी राहत नहीं मिली। हर कोई कड़ाके की ठंड से कंपकंपाता नजर आया। सर्दी के सितम से सहमे लोग घरों में कैद रहने को विवश हैं। राहत के लिए हर कोई अलाव व हीटर के ईद-गिर्द सिमटा दिखाई देता है। कड़ी मशक्कत के बाद दिन के 12 बजे बादलों का सीना चीरकर सूरज ने दर्शन तो दिए, लेकिन बेहद कमजोर धूप तेज बर्फीली हवा के सामने बेअसर रही। पिछले पांच दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से सोमवार को भी लोगों को राहत नहीं मिली। सुबह कोहरे, पाले व शीतलहर के बीच हुई। सर्द हवा बदन में सिहरन का अहसास कराती रही। सितम ढाती सर्दी की वजह से लोग देर तक बिस्तर में दुबके रहे। ठंड के तीखे तेवरों ने दिन में लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया। जिन्हें जरूरी काम से निकलना पड़ा वह लोग गर्म कपड़ों का बोझ लादे रहने पर भी ठंड से ठिठुरते दिखाई दिए। काफी देर बाद दोपहर में सूर्यदेव महज हाजिरी लगा सके। दिन में पछिया हवा ने धूप का असर महसूस नही होने दिया। हालांकि न्यूनतम तापमान में रविवार के मुकाबले एक डिग्री का उछाल रहा। लेकिन कड़ाके की ठंड पर इसका कोई असर नही पड़ा। शीतलहर बदस्तूर लोगों की कंपकंपी छुड़ाती रही। शाम ढलते ही गलन के प्रकोप में और इजाफा होने लगा। जिसके चलते लोगों ने अपने घरों में दुबकने में ही भलाई समझी। तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप अभी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
HINDUSTAAN