सेना बहाली: 253 अभ्यर्थी दौड़ में रहे सफल
ग्यारह जनवरी शनिवार को सेना बहाली सोल्जर तकनीकी के लिए पूर्वी बिहार के बारह जिलों अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल के उम्मीदवार भाग लेंगे।
डीपीआरओ संजीव कुमार सजन ने बताया कि सोल्जर तकनीकी के बहाली प्रक्रिया की तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दस जनवरी शुक्रवार को पूर्वी बिहार के बारह जिले उम्मीदवारों ने सोल्जर क्लर्क के दौड़ प्रक्रिया में भाग लिया। कुल 4193 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया था। जिसमें 2398 उम्मीदवारों ने दौड़ प्रक्रिया में भाग लिया था। 1.6 किलोमीटर की दौड़ में 253 उम्मीदवार सफल रहे। सफल उम्मीदवारों की शैक्षणिक दस्तावेज व अन्य कागजातों की जांच की जा रही है।
HINDUSTAAN