![](https://www.seemanchallive.com/wp-content/uploads/2019/11/NGO.jpg)
बिहार में वेतन ना मिलने का दौर लंबे समय से जारी है मामला अररिया ज़िले के फुलकाहा बाजार में स्थित सरकारी अस्पताल के सेवक अजय मंडल का है जो चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी डेवेलपमेंट नामक NGO के द्वारा फुलकाहा बाजार सरकारी अस्पताल में कार्यरत है ,जिसे 9 महीनों से वेतन नही मिल रहा है , इस विषय पर पहल करते हुए हमारे संवाददाता ने अजय मंडल के साथ साक्षात्कार कर इनकी परेशानी को सबके सामने प्रस्तुत किया था । इस पर अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के ग्रमीण दौरे पर इस मुद्दे को फिर से हमारे संवाददाता के सहयोग से सांसद जी के सापेक्ष रखा गया ,तथा सांसद जी ने आश्वासन देते हुए कहा की सेवक अजय मंडल को पूर्ण वेतन दिया जाएगा।