Home अररिया रानीगंज रेफरल अस्पताल में गंदगी देख भड़के विधायक

रानीगंज रेफरल अस्पताल में गंदगी देख भड़के विधायक

1 second read
Comments Off on रानीगंज रेफरल अस्पताल में गंदगी देख भड़के विधायक
0
1,489

एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है वहीं दूसरी तरफ रानीगंज रेफरल अस्पताल के अधिकारी से लेकर कर्मी तक उदासीन बने हुए हैं।

रविवार को ‘हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस को लेकर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से संबंधित खबर प्रकाशित करने के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हरकत में आये। रविवार की सुबह स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव रानीगंज रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। रविवार को विधायक पौने दस बजे रानीगंज रेफरल अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे लेकिन तबतक अस्पताल में साफ-सफाई नहीं की गई थी, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गंदगी पसरा था, अस्पताल परिसर में गंदगी देख विधायक ने अस्पताल कर्मियों को फटकार लगाई। विधायक ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। विधायक ने रानीगंज रेफरल अस्पताल में दो कक्ष का आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सोमवार से रानीगंज के सभी पंचायतों में आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कर्मियों व चौकीदारों की टीम बनाकर द्वारा कोरोना से रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी डॉ वायपी सिंह को जरूरतमंद लोगों को मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, वहीं रविवार को दर्जनों लोगों को मास्क दिए गए।

रेफरल प्रभारी ने कहा न दवा व ही सुविधा: रानीगंज रेफरल प्रभारी डॉ वायपी सिंह ने बताया कि कोरोना का कोई दवाई उपलब्ध नहीं है न ही रानीगंज रेफरल अस्पताल में आईसीयू की कोई सुविधा उपलब्ध है। यदि कोई कोरोना को लेकर संदिग्ध परिस्थितियों में मिलेगा तो उसका ब्लड लेकर टेस्ट के लिए बाहर का अस्पताल भेजे जाने की बात उसने कही। विधायक ने हाल ही में गितवास अस्पताल परिसर से अतिक्रमण हटने के बाद अस्पताल परिसर में चाहरदीवारी बनाने को लेकर मौके से ही डीएम को फोन कर जल्द से जल्द चारदीवारी निर्माण करने की बात कही।

बोले विधायक: रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव ने कहा कि अस्पताल में आईसीयू की सुविधा जल्द देने को लेकर वे स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे। आगे विधानसभा सत्र में भी रानीगंज अस्पताल में आईसीयू देने की मांग की जायेगी। तत्काल लोग सतर्क व सुरक्षित रहें

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…