Home अररिया ‘मणिपुर में लोकतंत्र की भद्द पिटवाने के लिए केंद्र जिम्मेदार’, अररिया में केंद्र पर बरसे मनोज झा – MANOJ JHA

‘मणिपुर में लोकतंत्र की भद्द पिटवाने के लिए केंद्र जिम्मेदार’, अररिया में केंद्र पर बरसे मनोज झा – MANOJ JHA

2 second read
Comments Off on ‘मणिपुर में लोकतंत्र की भद्द पिटवाने के लिए केंद्र जिम्मेदार’, अररिया में केंद्र पर बरसे मनोज झा – MANOJ JHA
0
12

‘मणिपुर में लोकतंत्र की भद्द पिटवाने के लिए केंद्र जिम्मेदार’, अररिया में केंद्र पर बरसे मनोज झा – MANOJ JHA

राजद सांसद मनोज झा ने मणिपुर में लोकतंत्र की बहाली की आवश्यकता जताई साथ ही वक्फ बिल पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा-

अररिया : राजद के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने मणिपुर की वर्तमान स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर में लोकतंत्र की भद्द पिटवाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है.

‘मणिपुर में लोकतंत्र की जल्द स्थापना की आवश्यकता’: शुक्रवार को अररिया पहुंचे प्रोफेसर मनोज झा का स्वागत जिला अतिथि गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मणिपुर में जल्द लोकतंत्र की स्थापना की आवश्यकता जताई. साथ ही यह भी कहा कि वहां ऐसी स्थिति बनाई जाए, जिससे समाज में विद्वेष की भावना न उत्पन्न हो.

”मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं क्योंकि सरकार के बिल पास कराने का तरीका लोकतांत्रिक नहीं है. इसका तीन उदाहरण देता हूं. जब किसानों के खिलाफ वो तीन काले कानून लाए जा रहे थे, तो हमने हाथ जोड़कर सदन में कहा कि मत करिए, बिल पर व्यापक चर्चा करिए. आपने संसद तक को खामोश कर दिया लेकिन सड़कें खामोश नहीं हुईं. गली नुक्कड़ खामोश नहीं हुए और प्रधानमंत्री को माफी मांगते हुए बिल वापस लेना पड़ा.”- मनोज झा, राज्यसभा सांसद, आरजेडी

बिहार विधानसभा चुनाव का महत्व : उन्होंने कहा कि यह साल राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है. इस लिहाज से यह वर्ष हमारे लिए और आपके लिए दोनों के लिए महत्वपूर्ण है.

वक्फ बिल पर भाजपा सरकार पर निशाना : इसके अलावा, राज्यसभा सांसद ने वक्फ बिल को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बिना किसी चर्चा के इस बिल को पास कराना चाहती है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि सरकार को सड़कों पर जनता की आवाज़ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और इसे गंभीरता से लेना चाहिए.

लोकतंत्र की रक्षा की आवश्यकता पर बल : मनोज झा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए लोकतंत्र की रक्षा की आवश्यकता को बल दिया और मणिपुर की स्थितियों पर सरकार से तत्काल ध्यान देने की अपील की. इस दौरान मौके पर स्थानीय राजद के दर्जनों नेता भी उपस्थित थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार – BIHAR POLICE

बिहार का मोस्ट वांटेंड ‘मंगलू’ बंगाल से गिरफ्तार, 9 साल से पुलिस को चकमा देकर …