पुष्पेंद्र यादव की हत्या के खिलाफ युवाओं ने निकला आक्रोश मार्च
फारबिसगंज,(अररिया): उत्तर प्रदेश के झांसी में विगत दिनों पुलिस की गोली से मौत हुए पुष्पेंद्र यादव मामले को लेकर गुरुवार को फारबिसगंज के द्विजदेनी मैदान से युवाओं द्वारा आक्रोश मार्च निकला गया जिसका नेतृत्व युवराज यादव कर रहे थे। आक्रोश मार्च स्थानीय मैदान से निकलकर पटेल चौक, सदर रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, सुभाष चौक, अस्पताल रोड सहित शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए पुन: मैदान में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवराज यादव ने कहा कि यूपी पुलिस द्वारा निर्मम तरीके से निर्दोष युवक का फर्जी एनकाउंटर करते हुए उसे मारा गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में पुष्पेंद्र यादव एवं बृजलाल मौर्य दोनों गलत तरीके से पुलिस के गोली के शिकार हुए हैं। पूरा देश इस बात को समझ रही है कि यूपी पुलिस के द्वारा फर्जी एनकाउंटर किया गया है। पुष्पेंद्र के मौत के बाद गम में उसकी दादी की भी मौत हो गई। उन्होंने कहा केंद्र सरकार एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराए तभी सच्चाई सामने आएगी। आक्रोश मार्च का नैतिक समर्थन करते हुए बहुजन मुक्ति मोर्चा के विद्यानंद पासवान, राजद नेता बेलाल अली, बजरंग दल के मनोज सोनी भी शामिल हुए। इन्होंने भी जमकर यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए सीबीआई जांच की मांग की। इस मौके पर बुलबुल यादव, कुणाल यादव, रवि यादव, उमेश राणा, मुकेश यादव, पिटू यादव, गब्बर यादव, पंकज यादव, बिट्टू यादव, सीटू यादव, विपिन यादव, गौरव यादव, अभिनंदन यादव, रोहित यादव, मुकेश यादव, आनंद यादव, रोशन यादव, लड्डू यादव, ननकू मंडल, अमरीश यादव, प्रिस यादव सहित अन्य मौजूद थे।
स्रोत-दैनिक जागरण