Home अररिया पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों में होगा महिला डाकघर.

पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों में होगा महिला डाकघर.

1 second read
Comments Off on पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों में होगा महिला डाकघर.
0
1,475

पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों में होगा महिला डाकघर.

प्रमंडल के चारों जिले पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में एक-एक महिला डाकघर खुलेगा। पूर्णिया पहुंचे डाक महाप्रबंधक (पोस्टमास्टर जनरल) पूर्वी क्षेत्र अनिल कुमार ने कहा कि मार्च से पहले पूर्णिया में महिला डाकघर खुल जाएगा। उन्होंने गीत का मुखड़ा सुनाकर कहा कि अब डाकिया डाक नहीं लाया, अब डाकिया बैंक लाया। बैंकिंग क्षेत्र में क्रांति आयी है। वित्तीय समावेशन के तहत समाज के अंतिम कतार में खड़े लोगों तक डाक विभाग पहुंचेगा। हमारी योजना बुजुर्गों के घरों में जाकर पेंशन देने की है। आपका बैंक, आपके द्वार के तहत सभी डाकिया को किट दिया गया है। बुजुर्गों के घर पर जाकर पेंशन देकर हम उनकी सेवा करना चाहते हैं।

पूर्णिया आगमन के दौरान गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि कस्टमर के लिए डाक विभाग उपयोगी सेवा दे रहा है। काफी प्रगति हुई है। आगे इसे कैसे अच्छा किया जाए, इस पर चर्चा करने वह आए हैं। डाक जीवन बीमा में पूर्णिया ने लक्ष्य का 85 फीसदी से अधिक एचिव किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हमारे बिहार में 10 हजार से अधिक शाखाएं हैं। 12 हजार पोस्टमैन हैं। इंडियन पोस्ट पैमेंट बैंक में सबसे अधिक खाता बिहार में खोले गये। एक मिलियन 100 एकाउंट खोले गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सेविंग एकाउंट 39.60 लाख बिहार में खोले गए। पीएलआई में बिहार का ग्रोथ 22 फीसदी जबकि स्पीड पोस्ट में हमारा ग्रोथ 40 फीसदी है जो कि आंध्रप्रदेश के बाद देश में दूसरे नंबर पर है। टीम वर्क के तहत ही इस मुकाम पर हम पहुंच पाए हैं। डायरेक्टर बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत केंद्र व राज्य के 17 विभागों के करीब पौने चार लाख ट्रांजेक्शन कर देश में बिहार नंबर वन है। आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के तहत अंगूठा लगाईए और पैमेंट कीजिए। क्रेडिट व डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। न कार्ड खोने का डर। पासवर्ड भी भूल गये तो कोई डर नहीं। इस मौके पर पूर्णिया के डाक अधीक्षक राम परीखा प्रसाद, अंशुमान आदित्य आदि मौजूद रहे।

HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…