अररिया के लक्ष्मीपुर में भक्तों ने की लक्ष्मी पूजा
फारबिसगंज प्रखंड के टेढ़ी मुशहरी पंचायत के कुड़वा लक्ष्मीपुर गांव में लक्ष्मी पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। लगभग इस गांव में 40 वर्ष पूर्व से लक्ष्मी मां की प्रतिमा की पूजा की जाती है। पहले इस गांव के लोग कच्ची टिन के बने मंदिर में पूजा करते थे।
अब ग्रामीणों के मदद से बने नये मंदिर भवन में पूजा की जाती है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मन्दिर को आकर्षक तरीके से सजाया है, भव्य मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है। मुखिया अरविन्द विश्वास ने बताया कि आसपास के 7-8 पंचायत केे लोग इस मेले में आते हैं। दो कट्ठा जमीन मंदिर को दान में बेचन विश्वास ने दी है। मेला लगाने के लिये रामानन्द विश्वास अपनी दो एकड़ जमीन पिछले10 साल से दे रहे हैं। इस दौरान वे अपनी जमीन में कोई फसल नहीं लगाते हैं।
पूजा कमिटी की तत्परता स्थानीय प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि के सहयोग से मेला का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से होता है। सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा कमिटी के सदस्य कमलदेव मेहता, दिलीप मेहता, मिंटू मेहता, किशोर मेहता, जनार्दन ततमा, कमलेश्वरी मंडल, राजेन्द्र मंडल, नन्दराम मंडल, सुनील मंडल, दिनेश मंडल, भीम मंडल, गयानंद मंडल, गोपाल मंडल, गजेंद्र मेहता, सदानन्द मेहता, उद्यानन्द मंडल, सरपंच मनोज मेहता, उपमुखिया अवतार मंडल, पंचायत समिति विजय विश्वास, सुशील मंडल, रमेश साह, नारायण साह, गुड्डू,रमेश मंडल की भूमिका अहम रहती है।
स्रोत-हिन्दुस्तान